-->

Breaking News

बंगाल में दंगे करवाने के लिए केंद्र ने करवाया बर्द्धमान धमाका: ममता

कोलकाता : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने नरेंद्र मोदी सरकार पर जोरदार हमला बोलते हुए आरोप लगाया है कि राज्य के माहौल को बिगाड़ने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने यहां तक कह दिया कि पश्चिम बंगाल में दंगे करवाने के लिए केंद्र ने ही बर्द्धमान धमाका करवाया।

पिछले दिनों नैशनल सिक्यॉरिटी अडवाइजर अजित डोभाल ने पश्चिम बंगाल के हालात पर चिंता जाहिर करते हुए कहा था कि मुख्यमंत्री को इस बात की खबर ही नहीं है कि उनके राज्य में आतंकी संगठन कुकरमुत्तों की तरह पनप रहे हैं। शनिवार को कोलकाता में पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक में ममता बनर्जी ने कहा कि सीमाओं की सुरक्षा की जिम्मेदारी केंद्र की है। ऐसे में अवैध घुसपैठियों को केंद्र ने बंगाल में विस्फोटकों के साथ घुसने दिया गया और फिर बम बनाने के लिए उन्हें घर ढूंढकर दिया गया ताकि दंगे भड़काए जा सकें।

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने कहा, 'उन्होंने पहले कहा कि घुसपैठियों को बाहर निकाला जाएगा। मगर अब यह साफ हो रहा है कि बर्द्धमान की घटना के लिंक कहां से जुड़े हैं। खागरागढ़ में किराए पर मकान कब लिया था? जुलाई में, मोदी सरकार के सत्ता संभालने के बाद।' ममता ने कहा, 'आप उन्हें आने देते हैं, उन्हें किराए पर घर दिलवाते हैं, बम बनाने देते हैं और फिर पूजा के दौरान दंगे करवाने की कोशिश भी करते हैं।'

बीजेपी ने ममता के इस बयान को सारदा स्कैम और सरकार की अन्य नाकामियों से ध्यान भटकाने की कोशिश करार दिया है। पार्टी नेता नलिन कोहली ने कहा, 'शारदा घोटाले की जांच की आंच तृणमूल कांग्रेस और उनके ऑफिस तक पहुंच चुकी है। ऐसे में ममता अब इस तरह के बयान देकर घोटाले से लोगों का ध्यान भटकाने की कोशिश कर रही हैं। '

गौरतलब है कि तृणमूल सांसद सृंजॉय बोस को सीबीआई ने शुक्रवार को गिरफ्तार किया है। बोस पर शारदा घोटाले में शामिल होने के आरोप हैं।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com