सरकार को PoK में गतिविधियों को रणनीतिक रूप से देखना चाहिए: डोभाल
नई दिल्ली : सरकार को पाक अधिकृत कश्मीर में चीन और पाकिस्तान की जारी गतिविधियों को रणनीतिक रूप से देखना चाहिए और इसका संज्ञान लेना चाहिए और इसके संभावित परिणामों के लिए तैयार रहना चाहिए। यह बात आज यहां राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने कही।
डोभाल के मुताबिक इस तरह की खबरें हैं कि पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में सड़कों सहित कुछ निर्माण कार्य हो रहे हैं। एक कार्यक्रम में उन्होंने कहा, ‘हमें इसके परिणाम खासकर तब देखने होंगे अगर यह पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर से गुजर रहा हो जो हमारी सीमा के नजदीक है और वास्तव में वह हमारा क्षेत्र है। हमें इसे उठाना होगा और मेरा मानना है कि हमने इसे समय..समय पर चीन और पाकिस्तान के समक्ष उठाया है।’
उन्होंने कहा, ‘और इस मामले का रणनीतिक परिप्रेक्ष्य एवं रणनीतिक संज्ञान लेने की जरूरत है और मेरा मानना है कि सरकार को इसके संभावित परिणामों के लिए खुद को तैयार करना चाहिए।’ शीर्ष खुफिया अधिकारी ने कहा कि सुरक्षित राष्ट्र के लिए देश की आर्थिक प्रगति महत्वपूर्ण है।
उन्होंने कहा, ‘भारत अगर नौ फीसदी या आठ फीसदी की आर्थिक प्रगति करता है तो यह पूरी तरह सुरक्षित है। जिस देश के पास इतना बड़ा बाजार है, जिसकी इतनी बड़ी आर्थिक जिम्मेदारियां हैं वहां अवसर पैदा होते हैं। आपके पास अंतरराष्ट्रीय सहभागिता है और यह दुनिया के हित में है कि वह देखे कि भारत सुरक्षित रहे।’
डोभाल के मुताबिक इस तरह की खबरें हैं कि पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में सड़कों सहित कुछ निर्माण कार्य हो रहे हैं। एक कार्यक्रम में उन्होंने कहा, ‘हमें इसके परिणाम खासकर तब देखने होंगे अगर यह पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर से गुजर रहा हो जो हमारी सीमा के नजदीक है और वास्तव में वह हमारा क्षेत्र है। हमें इसे उठाना होगा और मेरा मानना है कि हमने इसे समय..समय पर चीन और पाकिस्तान के समक्ष उठाया है।’
उन्होंने कहा, ‘और इस मामले का रणनीतिक परिप्रेक्ष्य एवं रणनीतिक संज्ञान लेने की जरूरत है और मेरा मानना है कि सरकार को इसके संभावित परिणामों के लिए खुद को तैयार करना चाहिए।’ शीर्ष खुफिया अधिकारी ने कहा कि सुरक्षित राष्ट्र के लिए देश की आर्थिक प्रगति महत्वपूर्ण है।
उन्होंने कहा, ‘भारत अगर नौ फीसदी या आठ फीसदी की आर्थिक प्रगति करता है तो यह पूरी तरह सुरक्षित है। जिस देश के पास इतना बड़ा बाजार है, जिसकी इतनी बड़ी आर्थिक जिम्मेदारियां हैं वहां अवसर पैदा होते हैं। आपके पास अंतरराष्ट्रीय सहभागिता है और यह दुनिया के हित में है कि वह देखे कि भारत सुरक्षित रहे।’
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com