-->

Breaking News

कैसे बनवाएं अपना पासपोर्ट जानिए?

नई दिल्ली: देश से बाहर जाने के लिए हमें अहम दस्तावेज पासपोर्ट की जरूरत पड़ती है। इसे बनवाने के लिए लोगों को अकसर कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है। जानकारी न होने पर पासपोर्ट बनवाने के लिए कई दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।  आईये आपको बताते हैं कि पासपोर्ट बनवाने के लिए आपको क्या करना चाहिए।

इन तरीकों से आप आसानी से अपना पासपोर्ट बनवा सकते है...

1.सबसे पहले आप पासपोर्ट ऑफिस के नंबर पर फोन करें। वो आपको बतायेगा कि आपको फार्म कैसे मिलेगा। अगर आप ऑन लाइन फार्म पाना चाहते हैं तो आपको www.passportindia.gov.in पर लॉग इन करके फार्म पाना होगा नहीं तो आपको पासपोर्ट ऑफिस से फार्म मिलेगा।

2.आपको अपने फार्म में सावधानी पूर्वक सही जानकारी भरनी होगी। इस फार्म के लिए आपको 7 पासपोर्ट साइज फोटो की जरूरत होगी। फार्म के साथ ही आपको डिमांड ड्राफ्ट भी भरना होगा जिसके पीछे आवेदक का नाम आवेदन नंबर लिखना पड़ता है।

3. आपको अपना ऐडरेस प्रूफ भी देना होता है जिसके लिेए आप बिजली का बिल, टेलीफोन बिल, आधार कार्ड, आयकर रिर्टन फार्म, बैंक के खाते की रसिद, पेन कार्ड, आप शादी-शुदा हैं तो मैरज सार्टिफिकेट की फोटो कॉपी जमा करनी होती है।

4. आप अपने फार्म को पासपोर्ट ऑफिस में जमा कराइये। जहां वो आपको वैरिफिकेशन के लिए बुलायेगा। सारी चीजों की सत्यता की जांच करने बाद वो लोग आपकी एक फोटो खिंचेंगे और आपके अंगूठे का निशान लेंगे।

5.उसके बाद आपको पासपोर्ट की फीस देनी होगी जो कि सामान्य तौर पर 500 रूपये होती है अगर तत्काल सेवा में दो दिन के भीतर पासपोर्ट बनवाना है तो 3500 रूपये देने पड़ते है।

6. सारी चीजें जमा होने के बाद आपका पुलिस वेरिफिकेशन होता है, जिसके लिए आपके स्थानीय पुलिस चौकी का इंस्पेक्टर आपके बारे में जानकारी लेगा।

7. वेरिफिकेशन प्रूफ होने के बाद आपके पास आपका पासपोर्ट जी पी ओ कि स्पीड सेवा से पहुंच जाता है।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com