बदायूं में पेड़ से लटकी मिलीं बहनों की हत्या नहीं हुई थी, दोनों ने खुदकुशी की थी : सीबीआई
बदायूं: उत्तर प्रदेश के बदायूं गैंगरेप केस में पांच महीने की सीबीआई जांच के बाद एक अहम खुलासा हुआ है। सीबीआई ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि दोनों चचेरी बहनों की हत्या नहीं की गई थी, बल्कि उन्होंने खुदकुशी की थी।
मामला बीती 28 मई का है, जब बदायूं में दो नाबालिग लड़कियों के शव पेड़ से लटके मिले थे। शुरू में यह कहा गया था कि इन दोनों बहनों के साथ बलात्कार किया गया और इसके बाद उन्हें पेड़ से लटका दिया गया था।
लड़कियों के परिजनों ने आरोप लगाया था कि गांव के पांच लोगों ने उन्हें अगवा कर उनके साथ गैंगरेप किया और बाद में उनकी हत्या कर शवों को पेड़ से लटका दिया। उन्होंने यह भी आरोप लगाया था कि जिस रात दोनों बहनें लापता हुई थीं, उस रात उनकी शिकायत पर पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की।
पुलिस ने इस मामले में दर्ज एफआईआर में कहा कि दोनों लड़कियों की गैंगरेप के बाद हत्या की गई। इस मामले को लेकर प्रदेश में काफी प्रदर्शन हुए और जून में इसकी जांच सीबीआई को सौंपी गई थी।
सीबीआई ने बाद में साफ किया कि लड़कियों पर यौन हमला नहीं हुआ था। हैदराबाद स्थित प्रतिष्ठित संस्थान में कराए गए फोरेंसिक जांच में भी रेप की पुष्टि नहीं हुई। बाद में सितंबर में सभी पांचों आरोपियों को जमानत पर रिहा कर दिया गया था, क्योंकि सीबीआई ने उनके खिलाफ चार्जशीट दायर करने से इनकार कर दिया था।
मामला बीती 28 मई का है, जब बदायूं में दो नाबालिग लड़कियों के शव पेड़ से लटके मिले थे। शुरू में यह कहा गया था कि इन दोनों बहनों के साथ बलात्कार किया गया और इसके बाद उन्हें पेड़ से लटका दिया गया था।
लड़कियों के परिजनों ने आरोप लगाया था कि गांव के पांच लोगों ने उन्हें अगवा कर उनके साथ गैंगरेप किया और बाद में उनकी हत्या कर शवों को पेड़ से लटका दिया। उन्होंने यह भी आरोप लगाया था कि जिस रात दोनों बहनें लापता हुई थीं, उस रात उनकी शिकायत पर पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की।
पुलिस ने इस मामले में दर्ज एफआईआर में कहा कि दोनों लड़कियों की गैंगरेप के बाद हत्या की गई। इस मामले को लेकर प्रदेश में काफी प्रदर्शन हुए और जून में इसकी जांच सीबीआई को सौंपी गई थी।
सीबीआई ने बाद में साफ किया कि लड़कियों पर यौन हमला नहीं हुआ था। हैदराबाद स्थित प्रतिष्ठित संस्थान में कराए गए फोरेंसिक जांच में भी रेप की पुष्टि नहीं हुई। बाद में सितंबर में सभी पांचों आरोपियों को जमानत पर रिहा कर दिया गया था, क्योंकि सीबीआई ने उनके खिलाफ चार्जशीट दायर करने से इनकार कर दिया था।
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com