IPL स्पॉट फिक्सिंग: मुद्गल कमेटी की रिपोर्ट पर आज SC में फिर होगी सुनवाई
नई दिल्ली: आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग मामले में आज भी सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी। आज होनेवाली सुनवाई के दौरान मामले में याचिकाकर्ता क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बिहार और बीसीसीआई कोर्ट को ये बताएंगे कि वो इस मामले में आगे क्या कार्रवाई करेंगे।
गौर हो कि आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग मामले में जस्टिस मुद्गल कमेटी की रिपोर्ट पर सुप्रीम कोर्ट में जिरह जारी है। इस मामले में याचिकाकर्ता क्रिकेट एसोसिएशन आफ बिहार और बीसीसीआई सुप्रीम कोर्ट को ये बताएंगे की मुद्गल रिपोर्ट में जो खुलासा हुआ है। उस पर आगे किस तरह की कार्रवाई होनी चाहिए।
बीसीसीआई का यह मानना है कि रिपोर्ट में दोषी पाए गए लोगों के खिलाफ आईपीएल की अपनी निजी अदालत में कार्रवाई होनी चाहिए। दूसरी तरफ क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बिहार का कहना है कि ये मामला सिर्फ आईपीएल का नहीं है। बल्कि ये मामला क्रिकेट के भविष्य से जुड़ा है। इसलिए इस मामले के आरोपियों के खिलाफ कोर्ट में केस दर्ज कर नए सिरे से सुनवाई होनी चाहिए।
गौर हो कि जस्टिस मुद्गल की रिपोर्ट में श्रीनिवासन के दामाद मयप्पन और राज कुन्द्रा को सट्टेबाजी में शामिल होने का आरोपी बताया था, जबकि श्रीनिवासन पर कुछ खिलाड़ियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं करने का आरोप है।
गौर हो कि आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग मामले में जस्टिस मुद्गल कमेटी की रिपोर्ट पर सुप्रीम कोर्ट में जिरह जारी है। इस मामले में याचिकाकर्ता क्रिकेट एसोसिएशन आफ बिहार और बीसीसीआई सुप्रीम कोर्ट को ये बताएंगे की मुद्गल रिपोर्ट में जो खुलासा हुआ है। उस पर आगे किस तरह की कार्रवाई होनी चाहिए।
बीसीसीआई का यह मानना है कि रिपोर्ट में दोषी पाए गए लोगों के खिलाफ आईपीएल की अपनी निजी अदालत में कार्रवाई होनी चाहिए। दूसरी तरफ क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बिहार का कहना है कि ये मामला सिर्फ आईपीएल का नहीं है। बल्कि ये मामला क्रिकेट के भविष्य से जुड़ा है। इसलिए इस मामले के आरोपियों के खिलाफ कोर्ट में केस दर्ज कर नए सिरे से सुनवाई होनी चाहिए।
गौर हो कि जस्टिस मुद्गल की रिपोर्ट में श्रीनिवासन के दामाद मयप्पन और राज कुन्द्रा को सट्टेबाजी में शामिल होने का आरोपी बताया था, जबकि श्रीनिवासन पर कुछ खिलाड़ियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं करने का आरोप है।
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com