बसपा नेता बेच रहे कांग्रेस के टिकटः शिवराज
भिंड। भाजपा प्रत्याशी कलावती मिहोलिया की चुनावी सभा में आए सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस पर तीखी टिप्पणी की। सीएम ने कहा, कांग्रेस के टिकट बसपा नेता बेच रहे हैं, खुद कांग्रेस नेता ही ऐसा कह रहे हैं। उन्होंने भीड़ से कहा, भाइयों समझ लो यह ऐसे हैं कि भिंड और मध्यप्रदेश ही बेच देंगे। सभा के बाद कांग्रेस पर की टिप्पणी के बारे में पूछने पर सीएम ने कहा, ऐसा अखबारों में छप रहा है। कांग्रेस के नेता ही आरोप लगा रहे हैं और इस्तीफे दे रहे हैं। सभा में सीएम के साथ केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, सांसद डॉ. भागीरथ प्रसाद, विधायक नरेंद्र सिंह कुशवाह और जनपद अध्यक्ष धीर भदौरिया सहित कई नेता मौजूद थे।
नपा गडबड़ बनी तो सब बेकारः
सीएम ने भीड़ से कहा कि नपा गड़बड़ बनी तो मामा कुछ भी कर ले सब बेकार जाएगा। नरेंद्र मोदी ने नारा दिया देश को कांग्रेस मुक्त करो। भिंड को कांग्रेस मुक्त करो। कांग्रेस हटाइए। कांग्रेस को सभी वार्डों में हराइए। सीएम ने कहा मेरे भाइयों आप सिर्फ भाजपा को वोट ही नहीं दे, बल्कि इस बार भाजपा के सदस्य भी बनें। इस दौरान सीएम ने सभा में आए लोगों से मोबाइल फोन में 18002662020 नंबर डायल कर भाजपा की सदस्यता लेने के लिए कहा।
नपा गडबड़ बनी तो सब बेकारः
सीएम ने भीड़ से कहा कि नपा गड़बड़ बनी तो मामा कुछ भी कर ले सब बेकार जाएगा। नरेंद्र मोदी ने नारा दिया देश को कांग्रेस मुक्त करो। भिंड को कांग्रेस मुक्त करो। कांग्रेस हटाइए। कांग्रेस को सभी वार्डों में हराइए। सीएम ने कहा मेरे भाइयों आप सिर्फ भाजपा को वोट ही नहीं दे, बल्कि इस बार भाजपा के सदस्य भी बनें। इस दौरान सीएम ने सभा में आए लोगों से मोबाइल फोन में 18002662020 नंबर डायल कर भाजपा की सदस्यता लेने के लिए कहा।
सीएम ने कलावती को नीचे नहीं बैठने दियाः
रोड शो के बाद सीएम खंडा रोड मंच पर पहुंचे। यहां आगे की लाइन में सोफे थे, जिन पर सीएम, केंद्रीय मंत्री श्री तोमर, सांसद और विधायक बैठ गए थे। इस दौरान मंच पर आई भाजपा प्रत्याशी कलावती मिहोलिया सीएम के सोफे के पास नीचे बैठ रही थी, लेकिन सीएम ने उन्हें नीचे नहीं बैठने दिया। सीएम ने कुर्सी मंगवाई और उस पर प्रत्याशी श्रीमती मिहोलिया को बैठने के लिए कहा।
यूपी से उखड़ रहे कारखानेः
सीएम ने कहा यूपी में जो सरकार है, उसके कारण उद्योगपति वहां से कारखाने उखाड़ने के लिए तैयार हैं। हम इन्हें प्रदेश में लेकर आएंगे। बाहर के भी उद्योगपति लेकर आएंगे। युवाओं से कहा, नौकरी करना अच्छा है, लेकिन मैं तुमसे उद्योग लगवाना चाहता हूं, जिससे दूसरों को नौकरी दे सको। उद्योग के लिए 3 जरूरतें तकनीकि ज्ञान, मार्केटिंग-ब्रांडिंग और पैसा सरकार उपलब्ध कराएगी।
रोड शो के बाद सीएम खंडा रोड मंच पर पहुंचे। यहां आगे की लाइन में सोफे थे, जिन पर सीएम, केंद्रीय मंत्री श्री तोमर, सांसद और विधायक बैठ गए थे। इस दौरान मंच पर आई भाजपा प्रत्याशी कलावती मिहोलिया सीएम के सोफे के पास नीचे बैठ रही थी, लेकिन सीएम ने उन्हें नीचे नहीं बैठने दिया। सीएम ने कुर्सी मंगवाई और उस पर प्रत्याशी श्रीमती मिहोलिया को बैठने के लिए कहा।
यूपी से उखड़ रहे कारखानेः
सीएम ने कहा यूपी में जो सरकार है, उसके कारण उद्योगपति वहां से कारखाने उखाड़ने के लिए तैयार हैं। हम इन्हें प्रदेश में लेकर आएंगे। बाहर के भी उद्योगपति लेकर आएंगे। युवाओं से कहा, नौकरी करना अच्छा है, लेकिन मैं तुमसे उद्योग लगवाना चाहता हूं, जिससे दूसरों को नौकरी दे सको। उद्योग के लिए 3 जरूरतें तकनीकि ज्ञान, मार्केटिंग-ब्रांडिंग और पैसा सरकार उपलब्ध कराएगी।


No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com