नाराज कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुनील मिश्रा भाजपा में शामिल
भोपाल : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व विधायक सुनील मिश्रा ने भाजपा का दामन थाम लिया है। मिश्रा कटनी महापौर पद का टिकट छीने जाने से नाराज थे। कांग्रेस ने उन्हें प्रत्याशी घोषित किया था, लेकिन नाम वापसी के दिन चीनी चेलानी को बी फॉर्म दे दिया। मिश्रा को रविवार को भोपाल स्थित पार्टी दफ्तर में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और प्रदेश प्रभारी विनय सहस्त्रबुद्धे ने भाजपा की सदस्यता दिलाई।
इधर, होशंगाबाद नगर पालिका अध्यक्ष के निर्दलीय प्रत्याशी डॉ. नरेंद्र पांडे का समर्थन करने वाले व दो बार भाजपा से विधायक रहे गिरिजा शंकर पर कार्रवाई लगभग तय है। डॉ. पांडे भाजपा प्रत्याशी के खिलाफ खड़े हैं। गिरिजा के भाई व विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीतासरन शर्मा रविवार को भोपाल पहुंचे। प्रदेश अध्यक्ष नंदकुमार सिंह चौहान व प्रदेश संगठन महामंत्री अरविंद मेनन ने डॉ. सीतासरन को साफ कर दिया कि भाई को समझाएं।
अन्यथा अनुशासनहीनता की कार्रवाई गिरजा शंकर पर भी हो सकती है। प्रदेश अध्यक्ष ने ‘दैनिक भास्कर’ से बातचीत में भी कहा कि किसी को भी नहीं छोड़ा जाएगा। डॉ. सीतासरन शर्मा ने प्रदेश अध्यक्ष से हुई मुलाकात को सौजन्य भेंट बताया। गिरजा शंकर के सवाल पर उन्होंने कहा कि भाई का निर्णय उनका होता है। फिर वो किसी की नहीं सुनते। इस घटनाक्रम से साफ है कि गिरजा शंकर पर जल्द ही कार्रवाई हो सकती है। उल्लेखनीय है कि एक दिन पहले गिरजा शंकर ने पत्रकारवार्ता में डॉ. नरेंद्र पांडे को समर्थन देने की घोषणा की थी।
इधर, होशंगाबाद नगर पालिका अध्यक्ष के निर्दलीय प्रत्याशी डॉ. नरेंद्र पांडे का समर्थन करने वाले व दो बार भाजपा से विधायक रहे गिरिजा शंकर पर कार्रवाई लगभग तय है। डॉ. पांडे भाजपा प्रत्याशी के खिलाफ खड़े हैं। गिरिजा के भाई व विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीतासरन शर्मा रविवार को भोपाल पहुंचे। प्रदेश अध्यक्ष नंदकुमार सिंह चौहान व प्रदेश संगठन महामंत्री अरविंद मेनन ने डॉ. सीतासरन को साफ कर दिया कि भाई को समझाएं।
अन्यथा अनुशासनहीनता की कार्रवाई गिरजा शंकर पर भी हो सकती है। प्रदेश अध्यक्ष ने ‘दैनिक भास्कर’ से बातचीत में भी कहा कि किसी को भी नहीं छोड़ा जाएगा। डॉ. सीतासरन शर्मा ने प्रदेश अध्यक्ष से हुई मुलाकात को सौजन्य भेंट बताया। गिरजा शंकर के सवाल पर उन्होंने कहा कि भाई का निर्णय उनका होता है। फिर वो किसी की नहीं सुनते। इस घटनाक्रम से साफ है कि गिरजा शंकर पर जल्द ही कार्रवाई हो सकती है। उल्लेखनीय है कि एक दिन पहले गिरजा शंकर ने पत्रकारवार्ता में डॉ. नरेंद्र पांडे को समर्थन देने की घोषणा की थी।
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com