नगरीय निकाय चुनाव में भाजपा को विजयी बनाकर नगरीय क्षेत्र का विकास सुनिष्चित करें : शिवराज
सागर : मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान ने आज सागर जिले के रहली में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि आपने विधानसभा चुनाव में आशीर्वाद देकर मुझे मुख्यमंत्री बनाया, लोकसभा चुनाव में आशीर्वाद देकर श्री नरेन्द्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाया, आपके इस प्यार, स्नेह और आशीर्वाद के कर्ज को इस क्षेत्र का विकास कर पाई-पाई उतार दूंगा। गत् 6 माह में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार ने भारत का नाम पूरी दुनिया में रोशन किया है, केन्द्र सरकार ने दुनिया में हिन्दुस्तान की इज्जत को बढ़ाया है। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कांगे्रसनीत यूपीए सरकार ने सिर्फ देश की इज्जत को मिट्टी में मिलाने का काम किया है, जब कांगे्रस की सरकार सत्ता में आती थी तो जनता नारे लगाने लगती थी कि ‘कांगे्रस आई-महंगाई लाई’। मध्यप्रदेश में 2003 के पूर्व कांगे्रस की सरकार ने प्रदेश को तबाह और बर्बाद करनें काम किया था, प्रदेश अंधकार में डूब गया था, सड़कों में गढ़ढे ही गढढ़े नजर आते थे।
उन्होनें कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने सत्ता में आते ही प्रदेश कों विकास के मामलें में नंबर वन का राज्य बनाया है, कृषि के क्षेत्र में मध्यप्रदेश दुनिया का अव्वल राज्य बना है। प्रदेश में अनेक जनकल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से समाज के हर वर्ग का विकास सुनिष्चित किया जा रहा है, मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजना के माध्यम से निर्धन वर्ग के लोगों को 1 दिन की मजदूरी में महीने भर का राशन प्रदान करनें का काम किया जा रहा है, योजना में 1 रू. किलो गेंहू, चावल व नमक प्रदान किया जा रहा है, सरदार पटेल निःषुल्क दवा वितरण योजना के माध्यम से गरीबों को दवाएं उपलब्ध करानें का काम प्रदेश सरकार ने सुनिष्चित किया है। उन्होनें कहा कि आने वाले 5 वर्षों में शहरी गरीबों के लिए 5 लाख मकान बनाये जा रहे है, तथा ग्रामीण क्षेत्रांे में 10 लाख आवासों की व्यवस्था सुनिष्चित की जा रही है। प्रदेश में तीन मंजिला, 2400 वर्गफुट के आसावीय भूखंड पर मकान बनानें की अनुमति अब नगरनिगम एवं नगरपालिका से अधिकृत आर्किटेक्ट प्रदान करनें में सक्षम होंगे, प्रदेश में जाति एवं मूलनिवासी प्रमाण पत्र सहित 17 सेवाओं के प्रमाण पत्र अब राज्य सरकार द्वारा आॅलनाईन कराने की व्यवस्था की जा रही है।
श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि महिला सशक्तीकरण की दिशा में प्रदेश ने अग्रणी पहल की है, मध्यप्रदेश की भारतीय जनता पार्टी सरकार ने नारी शक्ति को 50 प्रतिषत आरक्षण सुनिष्चित किया है, माताओं एवं बहनों को हर क्षेत्र में मजबूत बनानें के प्रयास किये जा रहे है, निर्धन वर्ग के नागरिकों को 5000 रू. का कर्ज प्रदेष सरकार की गारंटी पर देने का काम किया जा रहा है। श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रदेश में लघु और कुटीर उद्योगों का जाल बिछाया जा रहा है, प्रदेश की धरती पर औद्योगिक निवेश होने से युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे। प्रदेश के युवा उद्यमी बनें, स्वंय का रोजगार लगायें इसके लिए प्रदेश की भारतीय जनता पार्टी सरकार ने 1 करोड़ रू. तक लोन सरकार की गारंटी पर उपलब्ध करानें अभिनव कार्य किया है। उन्होनें रहली की जनता को विष्वास दिलाते कहा कि रहली नगरपालिका में पार्टी के प्रत्याषियों को विजय आषीश प्रदान करे और रहली में चहुंमुखी विकास की गारंटी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सुनिष्चित करेगा। इस अवसर पर वरिष्ठ मंत्री गोपाल भार्गव, जिला अध्यक्ष जहार सिंह, पूर्व विधायक सोनाबाई अहिरवार, नगरपालिका अध्यक्ष पद की प्रत्याषी श्रीमती सुनीता सुषील जैन सहित जिला पदधािकरी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com