-->

Breaking News

बालीवुड सितारों ने बल्‍लेबाज फिलिप ह्यूज की मौत पर जताया शोक

मुंबई: बालीवुड के कई सितारों ने आस्ट्रेलिया के प्रतिभाशाली बल्लेबाज फिलिप ह्यूज के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है. अभिनेता फरहान अख्तर, अनुपम खेर और राहुल बोस आदि ने ट्विटर के जरिये शोक व्यक्त किया है.

ह्यूज ने एक घरेलू किक्रेट मैच के दौरान सिर में लगी चोट के कारण दम तोड दिया था. इससे समूचा बालीवुड जगत भी सकते में आ गया है.टेस्ट क्रिकेट में वापसी की दहलीज पर खडे 25 वर्षीय ह्यूज को गेंदबाज सीन एबोट का बाउंसर लगा था जिसके बाद उनकी आपात सर्जरी कराई गई थी. उसे मंगलवार को चोट लगने के बाद से कभी होश नहीं आया.

चोट लगने से ह्यूज की कशेरुका धमनी को नुकसान पहुंचा था. यह मस्तिष्क तक जाने वाली मुख्य रक्तवाहिनियों में से एक होती है. गेंद लगने के कारण यह रक्तवाहिनी फट गयी थी और ह्यूज के मस्तिष्क में बहुत ज्यादा रक्तस्राव होने लगा था.

बालीवुड सितारों ने कहा,' बालीवुड समुदाय ह्यूज की मौत से शोक में है और हम उसके परिवार और दोस्तों को दुख की इस बेला में सांत्वना देते हैं.'

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com