कभी थी रिश्तों में दरार, अब समधी बनने को तैयार मुलायम-लालू
लखनऊ। वर्ष 1990 में राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव और सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव के बीच काफी कड़वाहट और दूरियां आ गई थीं। अब तो यह दोनों समधी बनने जा रहे हैं और साफ है कि लोगों को राजनीति के पटल पर भी नए समीकरण देखने को मिल सकते हैं।
फरवरी में होगी 'राजनीतिक शादी'
इन दूरियों के खत्म होने की एक झलक थोड़े दिन पहले लोगों को देखने को मिली थी, जब इन दोनों ने कुछ और पार्टियों के साथ मिलकर महामोर्चे का ऐलान किया था।
खबरें हैं कि मुलायम सिंह यादव के भाई के बेटे तेज प्रताप की शादी जल्द ही लालू प्रसाद यादव की सबसे छोटी बेटी राज लक्ष्मी के साथ होने वाली है। फिलहाल जो खबरें आ रही हैं उनके मुताबिक लोगों को यह 'राजनीति शादी' फरवरी में देखने को मिल सकती है। इन दोनों की सगाई दिसंबर के मध्य में होने की खबरें हैं।
यूपी में यादव परिवार का नया चेहरा
तेज प्रताप ने इसी वर्ष लोकसभा में प्रवेश किया है। उन्होंने मैनपुरी की उसी सीट पर विजय हासिल की है, जो मुलायम सिंह यादव ने छोड़ दी थी। मैनपुरी यादव परिवार का अहम गढ़ रहा है। राजनीति के विश्लेषक मानते हैं कि यह शादी लालू और मुलायम को और करीब लाने का काम करेगी।
तेज प्रताप का जन्म 21 नवंबर 1987 को सैफई में हुआ था। देहरादून, डीपीएस दिल्ली और फिर एमिटी स्कूल में अपनी पढ़ाई कर तेज प्रताप यूके गए और यहां पर उन्होंने एमएससी की पढ़ाई की।
क्या था 90 का दौर
लालू और मुलायम के रिश्ते 90 के दौर में इतने खराब हो गए थे कि वर्ष 1997 में तो मुलायम सिंह यादव ने यहां तक कह डाला था कि उन्हें इस बात का पछतावा है कि लालू ने यूनाइटेड फ्रंट सरकार में पीएम के पद के लिए उनके नाम पर वोट किया।
फरवरी में होगी 'राजनीतिक शादी'
इन दूरियों के खत्म होने की एक झलक थोड़े दिन पहले लोगों को देखने को मिली थी, जब इन दोनों ने कुछ और पार्टियों के साथ मिलकर महामोर्चे का ऐलान किया था।
खबरें हैं कि मुलायम सिंह यादव के भाई के बेटे तेज प्रताप की शादी जल्द ही लालू प्रसाद यादव की सबसे छोटी बेटी राज लक्ष्मी के साथ होने वाली है। फिलहाल जो खबरें आ रही हैं उनके मुताबिक लोगों को यह 'राजनीति शादी' फरवरी में देखने को मिल सकती है। इन दोनों की सगाई दिसंबर के मध्य में होने की खबरें हैं।
यूपी में यादव परिवार का नया चेहरा
तेज प्रताप ने इसी वर्ष लोकसभा में प्रवेश किया है। उन्होंने मैनपुरी की उसी सीट पर विजय हासिल की है, जो मुलायम सिंह यादव ने छोड़ दी थी। मैनपुरी यादव परिवार का अहम गढ़ रहा है। राजनीति के विश्लेषक मानते हैं कि यह शादी लालू और मुलायम को और करीब लाने का काम करेगी।
तेज प्रताप का जन्म 21 नवंबर 1987 को सैफई में हुआ था। देहरादून, डीपीएस दिल्ली और फिर एमिटी स्कूल में अपनी पढ़ाई कर तेज प्रताप यूके गए और यहां पर उन्होंने एमएससी की पढ़ाई की।
क्या था 90 का दौर
लालू और मुलायम के रिश्ते 90 के दौर में इतने खराब हो गए थे कि वर्ष 1997 में तो मुलायम सिंह यादव ने यहां तक कह डाला था कि उन्हें इस बात का पछतावा है कि लालू ने यूनाइटेड फ्रंट सरकार में पीएम के पद के लिए उनके नाम पर वोट किया।

No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com