-->

Breaking News

पीएम मोदी ने मेरे अभियानों की नकल की : मुलायम

लखनऊ। समाजवादी पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह यादव ने नरेंद्र मोदी पर उनके द्वारा चलाए गए अभियानों को कॉपी करके लागू करने का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि जो योजनाएं और अभियान प्रधानमंत्री द्वारा अब शुरू किए गए हैं वह तो उन्होंने अपने राज्य में काफी समय पहले ही शुरू कर दिए थे। मुलायम ने कहा कि गांवों को गोद लेने का काम हो या फिर सभी घरों में टायलेट बनवाने का काम हो यह सब उत्तर प्रदेश में पहले से सपा सरकार द्वारा शुरू करवाए जा चुके हैं। इनकी देखा-देखी पीएम ने अब यह अभियान शुरू किए हैं।

सपा मुखिया ने मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि वर्ष 1990 में ही उन्होंने गांव गोद लिया था। इसके अलावा इसी दौरान उन्होंने हर घर में टायलेट बनाने की भी मुहिम शुरू की थी। एक समारोह के दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर वार करते हुए कहा कि वह गंदगी दूर करने की बात करते हैं, लेकिन यदि गरीबी खत्म हो जाए तो गंदगी अपने आप ही खत्म हो जाएगी। इस दौरान उन्होंने अपने सभी मंत्रियों और विधायकों से दो गांव गोद लेकर उन्हें पूरी तरह से विकसित करने की हिदायत दी।

अपने जन्मदिन के मौके पर उठे खर्च के सवाल पर भी उन्होंने अपने विपक्षियों को करारा जवाब दिया। उन्होंने कहा कि इस दौरान हुए समारोह में राज्य सरकार ने अपने खजाने से कोई पैसा खर्च नहीं किया है। गौरतलब है कि सपा प्रमुख के जन्मदिन के मौके पर रामपुर में 75 फीट लंबा केक काटा गया और उनका जन्मदिन बेहद शाही अंदाज में मनाया गया था। इस दौरान होने वाले खर्च पर कई पार्टियों ने सवाल खड़े किए थे।

मुलायम के जन्मदिन पर हुए खर्च के बाबत एक सवाल पर केंद्रीय मंत्री आजम खान ने यह तक कह दिया था कि इस दौरान हुए खर्च में तालीबानी फंड भी शामिल है।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com