-->

Breaking News

जम्मू कश्मीरः एक ही सदन के सदस्यों का वेतन अलग-अलग

श्रीनगर : जम्मू कश्मीर में आगामी विधानसभा चुनाव लड रहे मौजूदा विधायकों की ओर से दायर शपथ-पत्रों पर यकीन किया जाए तो विधायकों को उनके कामों के लिए समान रकम नहीं मिलती। फिर से चुनाव लड रहे जम्मू कश्मीर विधानसभा के अधिकतर मौजूदा विधायकों ने मासिक आमदनी 80,000 रुपए घोषित की है, लेकिन कुछ ऐसे भी हैं जिन्होंने अपनी कमाई कम दिखाई है।

उमर अब्दुल्ला नेतृत्व वाली सरकार में राज्य मंत्री और गुरेज विधानसभा क्षेत्र से नेशनल कांफ्रेंस उम्मीदवार नाजिर अहमद खान ने मासिक आमदनी महज 35,000 रुपए घोषित की है। इंदरवल से कांग्रेस उम्मीदवार गुलाम मोहम्मद सरुरी ने भी अपनी मासिक आय 35,000 रुपए बताई है, जबकि मंत्री और बनिहाल से कांग्रेस उम्मीदवार वीकर रसूल वानी ने उल्लेख किया है कि उनकी मासिक आमदनी प्रति महीने करीब 42000 रुपए है। सोनावरी से नेशनल कॉन्फ्रेंस उम्मीदवार और उच्च शिक्षा मंत्री मोहम्मद अकबर लोन ने मासिक आमदनी 40,000 रुपए बताई है।

रोचक है कि मंगलवार को पहले चरण के मुकाबले में भाग्य आजमा रहे बांडीपुरा से विपक्षी पीडीपी विधायक निजामुद्दीन भट ने अपनी कमाई प्रति महीने 82,000 रुपए बताई है। यह राशि कुछ मंत्रियों की आमदनी से भी अधिक है। मंगलवार को मतदान में जिनके भाग्य का फैसला होगा उसमें से कुछ मंत्रियों ने अपनी आमदनी एक लाख रुपए से अधिक बताई है। इसमें कंगन और किश्तवाड से नेशनल कांन्फ्रेंस उम्मीदवारों मियां अलताफ अहमद (1.04 लाख रुपए) और सजाद अहमद किचलू (1.07 लाख रुपए) का नाम है। पहचान जाहिर नहीं करने को इच्छुक एक विधायक के मुताबिक, विधायक का वेतन प्रति माह 40,000 रुपए है। उन्होंने कहा, 'लेकिन, हमें अन्य भत्ते मिलते हैं (जिससे आंकडे बढ़ते हैं) जो मिलने वाले वेतन से अधिक होते हैं. कुछ विधायक भत्ते को आमदनी के तहत नहीं रखते जिससे आय संबंधी जानकारी में विविधता है।' सरुरी के मुताबिक, सक्षम प्राधिकार की ओर से जारी फार्म-16 के हिसाब से उन्होंने जरुरी जानकारी दाखिल की।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com