-->

Breaking News

मुक्केबाजों का प्रेगनेंसी टेस्ट आम बात: सुनीता

नई दिल्ली: महिला मुक्केबाजों का गर्भवती परीक्षण कराने के विवाद के बीच पूर्व एथलीट सुनीता गोदारा ने गुरूवार को इस मामले को यह कहकर और हवा दे दी है कि इस तरह का टेस्ट खिलाडिय़ों के लिये आम बात है। गोदारा ने कहा..ऐसा नहीं है कि गर्भवती महिलाएं खेल नहीं सकती हैं। लेकिन यदि वह किसी अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में खेलने के लिए जा रही हैं और खेल ऐसा हो जहां उन्हें चोट लग सकती है तो उन्हें बहुत ही सतर्क रहने की जरूरत होती है। इसलिए यह कोई अलग बात नहीं है और न ही यह जबरन कराए जाने वाला कोई टेस्ट है।

पूर्व एथलीट ने कहा कि किसी भी खेल का यह नियम होता है कि उसे डोपिंग या अन्य किसी मेडिकल टेस्ट से गुजरना पड़ता है। इस तरह के खेल के नियमों को सभी एथलीटों को पालन करना चाहिए और यदि कोई ऐसा न करे तो उनपर प्रतिबंध लगना चाहिए। उन्होंने कहा कि मेरा मानना है कि किसी महिला मुक्केबाज का प्रेगनेंसी टेस्ट होना काफी जरूरी भी है क्योंकि यदि मुक्केबाज को ऐसी अवस्था में बाउट के दौरान चोट लग जाए तो इसके लिए प्रशासन को ही बाद में जिम्मेदार ठहराया जाएगा।

गौरतलब है कि मीडिया में आई इस खबर ने हलचल पैदा कर दी थी कि महिला मुक्केबाजों का बाक्सिंग इंडिया ने प्रेगनेंसी टेस्ट कराया है। इसमें जूनियर से लेकर अविवाहित लड़कियों का भी यह टेस्ट हो रहा है। कोरिया में अगले सप्ताह से विश्व चैंपियनशिप में हिस्सा लेने जा रही महिला मुक्केबाजों का प्रेगनेंसी टेस्ट कराया गया है। लेकिन मीडिया में आई इस खबर ने तब नया मोड़ ले लिया जब कुछ राजनीतिक दलों ने इस पर नाराजगी जाहिर की। कांग्रेस की प्रवक्ता शोभा ओझा ने कहा..यह काफी दुखद है कि अविवाहित लड़कियों का भी प्रेगनेंसी टेस्ट हो रहा है।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com