हनी सिंह की पत्नी ने दिया करारा जवाब
नई दिल्ली: हाल ही में फिल्म इंडस्ट्री के रैपर किंग यो यो हनी सिंह के बारे में खबर आई थी कि बॉलीवुड अभिनेता शाहरूख खान ने उनको थप्पड़ मारा हैं जिस वजह से वह कमरे में कैद हो गए हैं। ऊपर से उनके बीमारी की बातें भी सामने आ रही हैं। इस बारे में हनी सिंह की पत्नी शालिनी सिंह ने अपनी चुप्पी तोड़ते हुए कहा कि "रैपर किंग को कोई बड़ी बीमारी नहीं है। उन्हें ब्लड-प्रशर की प्राब्लम है। जिस वजह से डॉक्टर ने उन्हें दो महिनों के आराम की सलाह दी है।" वहीं शाहरुख खान द्वारा हनी सिंह को थप्पड़ मारे जाने पर शालिनी का कहना है कि ये सब कोरी बकवास है। सबको पता है कि किंग खान हनी सिंह को छोटे भाई की तरह मानते हैं तो ऐसे शाहरूख उनको थप्पड़ क्यू मारेंगे।
शालिनी ने आगे कहा,"स्लैम टूर से पहले हनि को हाई ब्लडप्रेशर की दिक्कत बहुत ज़्यादा बढ़ गई थी और डॉक्टर ने उन्हें इतना लंबा सफर करने से मना कर दिया था। फिर भी वो इस दौरे पर गए क्योंकि उन्होंने किंग खान को इसका वायदा किया था। लेकिन वहां वो खुद को नहीं संभाल पाए और रिहर्सल के दौरान चक्कर खा के गिर गए। शाहरूख के बार-बार मना करने पर भी हनी प्रैक्टिस करते रहे पर अंत में जब उनकी सेहत ने उनका साथ नहीं दिया तो उन्हें देश वापस लौटना पड़ा।" शालिनी के अनुसार उन्हें यह समझ में नहीं आता कि बार-बार इस मामले पर सफाई देने के बाद भी ये अफवाहें क्यों फैलाई जा रही हैं। उन्होंने लोगो से अपील करते हुए कहा कि ऐसी खबरों पर ध्यान मत दीजिए।
शालिनी ने आगे कहा,"स्लैम टूर से पहले हनि को हाई ब्लडप्रेशर की दिक्कत बहुत ज़्यादा बढ़ गई थी और डॉक्टर ने उन्हें इतना लंबा सफर करने से मना कर दिया था। फिर भी वो इस दौरे पर गए क्योंकि उन्होंने किंग खान को इसका वायदा किया था। लेकिन वहां वो खुद को नहीं संभाल पाए और रिहर्सल के दौरान चक्कर खा के गिर गए। शाहरूख के बार-बार मना करने पर भी हनी प्रैक्टिस करते रहे पर अंत में जब उनकी सेहत ने उनका साथ नहीं दिया तो उन्हें देश वापस लौटना पड़ा।" शालिनी के अनुसार उन्हें यह समझ में नहीं आता कि बार-बार इस मामले पर सफाई देने के बाद भी ये अफवाहें क्यों फैलाई जा रही हैं। उन्होंने लोगो से अपील करते हुए कहा कि ऐसी खबरों पर ध्यान मत दीजिए।

No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com