हम अपना स्वाभाविक खेल नहीं दिखा सके : मैथ्यूज
हैदराबाद: श्रीलंकाई कप्तान एंजेलो मैथ्यूज ने कहा है कि भारत के खिलाफ उसकी धरती पर खेलना कभी आसान नहीं था लेकिन उन्हें इसका दुख है कि उनकी टीम अपना स्वाभाविक खेल नहीं दिखा सकी ।मैथ्यूज ने तीसरा वनडे छह विकेट से हारने के बाद कहा कि भारत में खेलना हमेशा कठिन था, चाहे आप तैयारी के साथ आए हैं या नहीं। यह किसी भी टीम के लिए चुनौतीपूर्ण है। भारत में ज्यादा टीमों को जीत नहीं मिल सकी है लेकिन हमें अपना स्वाभाविक खेल दिखाना चाहिये था जो हम पिछले तीन मैचों में नहीं दिखा सके।
उन्होंने कहा कि यदि हम जीत हार की परवाह किए बिना अपना स्वाभाविक खेल दिखाते तो विश्व कप में उंचे मनोबल और आत्मविश्वास के साथ जा सकते थे। उन्होंने कहा कि बल्लेबाजों खासकर युवाओं ने अपने प्रदर्शन से निराश किया। उन्होंने कहा कि हम बार बार वे ही गलतियां नहीं दोहरा सकते। हमारी बल्लेबाजी खराब रही। पावरप्ले अहम था और हमने उसमें चार विकेट गंवाए । हम बार बार एक सी गलतियां कर रहे हैं । भारत जैसी बेहतरीन टीम के खिलाफ पाजीटिव रहना जरूरी था। इन विकेटों पर 300 से अधिक का स्कोर बनना चाहिए था।
उन्होंने कहा कि यदि हम जीत हार की परवाह किए बिना अपना स्वाभाविक खेल दिखाते तो विश्व कप में उंचे मनोबल और आत्मविश्वास के साथ जा सकते थे। उन्होंने कहा कि बल्लेबाजों खासकर युवाओं ने अपने प्रदर्शन से निराश किया। उन्होंने कहा कि हम बार बार वे ही गलतियां नहीं दोहरा सकते। हमारी बल्लेबाजी खराब रही। पावरप्ले अहम था और हमने उसमें चार विकेट गंवाए । हम बार बार एक सी गलतियां कर रहे हैं । भारत जैसी बेहतरीन टीम के खिलाफ पाजीटिव रहना जरूरी था। इन विकेटों पर 300 से अधिक का स्कोर बनना चाहिए था।

No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com