-->

Breaking News

नगरीय निकाय चुनाव मतदान में स्वतंत्रतापूर्वक,निर्भय होकर मतदान करें : नंदकुमार

भोपाल : भारतीय जनता पार्टी के प्रदेष अध्यक्ष व सांसद श्री नंदकुमार सिंह चौहान और प्रदेश संगठन महामंत्री श्री अरविन्द मेनन ने प्रदेश के नगरीय निकाय चुनाव के प्रथम चरण मतदान में 9 नगरनिगमों, 26 नगरपालिकाओं और 100 नगरपंचायतों के मतदाताओं से अपने लोकतांत्रिक अधिकार का उपयोग पूरे विवेक से करने और निर्भीक होकर स्वतंत्रतापूर्वक मतदान करनें की अपील की है।

उन्होनें कहा कि प्रथम चरण मतदान में 44 लाख 3 हजार मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे। नगरीय निकाय के चुनाव में पहली बार ईव्हीएम मशीन पर बटन दबाने की सुविधा मिल रही है। विकास के लिए मतदान करते समय यह अवश्य सुनिश्चित कर लें कि केन्द्र और प्रदेश में एक ही दल की सरकार है, यदि नगरीय निकाय के चुनाव में भी इसी समीकरण को बढ़ाया जाता है तो अनुकूलता की दृष्टि से सोने पे सुहागा होगा।

श्री नंदकुमार सिंह चौहान ने कहा कि मध्यप्रदेश में पिछले 10 वर्षों से भारतीय जनता पार्टी की सरकार है तथा उसनें नगरीय निकाय के लिए जितना वित्तीय प्रोत्साहन दिया है, उतना कभी नहीं मिला। इससे विकास की गति बढ़ी है। नगरीय निकाय के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने कर्मठ प्रत्याषियों को जो जनसेवा में रूचि रखते है को खड़ा किया है। यह बात मतदाताओं को तय करना है कि वे आंचलिक विकास की दृष्टि से सक्रिय जनसेवी का चयन कर विकास का रास्ता बनायें।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com