-->

Breaking News

राजगढ़ के चहुंमुखी विकास के लिए पार्टी प्रत्याषियों के प्रति विश्वास व्यक्त करें : शिवराजसिंह

राजगढ़ : मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान ने आज राजगढ़ में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि भोपाल से दिल्ली तक कमल खिल चुका है, राजगढ़ नगरपालिका परिषद में पार्टी के प्रत्याषियों की विजय सुनिष्चित कर भोपाल से राजगढ़ तक कमल खिलायें। उन्होनें नगरीय निकाय चुनावों में पार्टी के नगरपालिका, नगरपरिषद के अध्यक्ष एवं पार्षद पद के प्रत्याषियों की जीत सुनिष्चित करनें के लिए उपस्थित जनसमूह को संकल्प दिलाया। उन्होनें कहा कि राजगढ़ की जनता ने विधानसभा एवं लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के प्रति विष्वास व्यक्त किया है और आज मैं आपको विष्वास दिलाता हूं कि आने वाले 5 वर्षों में राजगढ़ जिले में विकास के नये आयाम स्थापित किये जायेंगे। उन्होनें कहा कि सरकार ने स्थानीय निकायों में महिलाओं को 50 प्रतिषत का आरक्षण देकर उनका सषक्तिकरण किया है। महिलाएं प्रदेष के विकास में भागीदार बने। मध्यप्रदेष में सबका साथ सबका विकास, सबको न्याय, सबको समान अवसर आष्वस्त किए जा रहे है।
 
उन्होनें कहा कि प्रदेष सरकार द्वारा मेहनतकष और गरीबजनों को रोटी, कपडा और मकान की व्यवस्था की जा रही है। गरीब परिवारों को 1 रू. किलो गेंहू, चावल और नमक वितरित किए जाने की व्यवस्था को साकार किया गया है। प्रदेष में 2018 तक 5 लाख शहरी गरीबों के लिए आवास बनायें जायेंगे, प्रदेष में औद्योगीकरण को गति मिली है, इसका लाभ प्रदेष की युवा पीढ़ी को मिलेगा। युवाओं को रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेष में स्किल डेव्हलपमेंट का महत्वाकांक्षी कार्यक्रम जारी है, इसमें युवक तकनीकी और प्रौद्योगिकी का ज्ञान हासिल करेंगे। उन्होनें मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना में 1 करोड़ रू. तक का कर्ज मुहैया कराये जाने की बात सभा में कही। नगरपालिका तथा नगरनिगम सीमा के अंतर्गत 2400 वर्गफीट में बनने वाले आवासों की स्वीकृति नगरपालिका व नगरनिगम से अधिकृत आर्किटेक्ट दे सकेंगे। मूल निवासी, जाति प्रमाण पत्र सहित 17 प्रमाण पत्रों की सेवाएं आॅनलाईन किये जाने की व्यवस्था प्रदेष सरकार कर रही है। उन्होनें कहा कि राजगढ़ नगरपालिका विकास हेतु प्रदेष सरकार हरसंभव मदद देगी। भारतीय जनता पार्टी सरकार के शासनकाल में राजगढ़ नगरपंचायत नगरपालिका बनी थी, नगरपालिका के विकास में पार्टी के विधायक, सांसद, मुख्यमंत्री व प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी सहित भारतीय जनता पार्टी का पूरा परिवार सहयोग करेगा।
 
श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार का लक्ष्य सुंदर, स्वच्छ और विकसित शहर बनानें के साथ-साथ आम नागरिकों की बेहतर जिन्दगी बनाना भी है। सड़क पर काम करने वाले, हाथ-ठेला चलाने वाले, पत्थर तोड़ने वाले, हम्माली करने वाले सहित समाज के हर वर्ग के लोगों का विकास कराना भारतीय जनता पार्टी की सरकार का संकल्प है। इन वर्ग के लोगों के लिए सरकार 5000 रू. तक का लोन जीरों प्रतिषत ब्याज पर प्रदान करेगी। उन्होनें सरकार की अन्नपूर्णा योजना, दीनदयाल उपचार योजना, सरदार वल्लभभाई पटेल निःषुल्क दवा वितरण योजना, मुख्यमंत्री तीर्थदर्षन योजना जैसी योजनाओं की जानकारी देते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी सबका साथ सबका विकास कर सामाजिक न्याय का कार्य करती है। उन्होनें कहा कि हर व्यक्ति को अपने सिर पर छत पाने का अधिकार है, जहां इस तरह अनियमित बसाहटें बस गयी है, उन्हें सरकार नियमित करेगी और बसाहटों में बिजली, पानी, सड़क, नाली का कार्य सुचारू रूप से करके जनता को सकून देंगी।
 
इस अवसर पर सांसद रोड़मल नागर, जिला अध्यक्ष रघुनंदन शर्मा, विधायक हजारीलाल दांगी, कुंवर कोठार, पूर्व विधायक गौतम टेटवाल, नगरपालिका अध्यक्ष पद के प्रत्याषी श्रीमती मंगला शैलेष गुप्ता, पंकज शर्मा, हरिचरण तिवारी, केदार काका, प्रेम विजयवर्गीय व अनीता दुबे सहित पार्टी के जिला पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com