-->

Breaking News

नगरीय विकास के लिए सक्षम हाथों में सत्ता सौंपे कांग्रेस अप्रासंगिक हो चुकी है : नंदकुमार

छिंदवाड़ा : भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद श्री नंदकुमार सिंह चौहान ने आज छिंदवाड़ा जिले के चांदामेटा में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि चांदामेटा नगरपालिका का फैसला 2 दिसंबर को होने वाला है, जनता को फैसला करना है कि चांदामेटा में कैसे हाथों में जाये, कांग्रेस जैसे लुटेरे शासन के अंतर्गत या फिर विकास परख संवेदनशील भारतीय जनता पार्टी के हाथों में? उन्होनें बताया कि नगरपालिका में मिलने वाले टैक्स से यहां के कर्मचारियों की तनख्वाह भी नहीं निकलती तो विकास के लिए पैसे कहां से आयेंगे? मध्यप्रदेश में आजादी के बाद लंबे कालखंड तक कांग्रेस का शासन रहा है, इस दौरान कांग्रेस ने आम आदमी नाम मात्र के लिए भी चिंता नहीं की। कांग्रेस के नेता व्यक्तिगत स्वार्थों के चलते प्रदेश को बर्बाद करनें में लगे रहे। दिग्विजय सिंह के शासनकाल के दौरान पूरा प्रदेश अंधेरे में डूबा हुआ था, प्रदेशवासियों की दीपावली भी अंधेरे में मनती थी, चंहुओर भ्रष्टाचार व्याप्त हो चुका था। भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने के साथ प्रदेश में उम्मीद की एक नई किरण प्रस्फुटित हुई थी। मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान ने फैसला किया कि प्रदेश के 50 हजार गांवो, शहरों में 24 घंटे बिजली प्रदान की जायेगी और सरकार ने इस महत्वकांक्षी योजना को धरातल पर उतारा।
 
उन्होनें कहा कि प्रदेश में अंधेरा छटा है, गरीबजनों को राशन-पानी की व्यवस्था कर उन्हें सकून पहुंचाने का अभिनव कार्य किया गया है। 1 रू. किलों में गेंहू, चावल और नमक देकर गरीबों की जिन्दगी में खुशियां भरने का काम किया है। केन्द्र में भारतीय जनता पार्टी की सरकार के गठन के बाद ईधन के मूल्यों में कमी आई है, मंहगाई और भ्रष्टाचार पर लगाम लगाई गयी है। माताओं-बहनों के लिए सोने और चांदी के आभूषणों के मूल्यों में कमी देखने को मिल रही है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में सरकार ने प्रधानमंत्री जन-धन योजना, स्वच्छ भारत अभियान, मेक इन इंडिया जैसे कार्यक्रम चलाकर आधुनिक भारत की नई तस्वीर पेश की है, वहीं कांग्रेस की तत्कालीन यूपीए सरकार ने केन्द्र में रहकर लूटने का काम किया है। छिंदवाड़ा से सांसद रहे कमलनाथ जी ने केन्द्र में यूपीए की सरकार रहते चांदामेटा सहित क्षेत्र मंे कोई विकास कार्य नहीं किये। दिल्ली से कांग्रेस का शासन जा चुका है, कमलनाथ जी अब अनाथ हो चुके है अब वे स्वंय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की शरण में है। चांदामेटा के विकास के लिए भारतीय जनता पार्टी ही एकमात्र विकल्प है। प्रदेश से लेकर केन्द्र तक भारतीय जनता पार्टी की सरकार है, चांदामेटा नगरपालिका परिषद को भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में देकर यहां के विकास की रचना में अपना योगदान अर्पित करें।
 
श्री नंदकुमार सिंह चौहान ने कहा कि हर वर्ग के लोगों को छलने का काम कांग्रेस ने सत्ता में रहकर किया है, वोट के नाम पर उसने समाज को बांटने का काम किया है। कांग्रेस के लोग मुसलमानों को डराते थे कि भाजपा के शासनकाल में उनका अत्याधिक शोषण किया जायेगा, लेकिन आज मध्यप्रदेष में मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान के नौ वर्ष पूरे हो चुके है। उन्होनें हिन्दु-मुस्लिमों को अपनी दो आंखे समझकर समान रूप से विकास किया है। मुख्यमंत्री तीर्थदर्षन योजना और कन्यादान-निकाह योजना में दोनों वर्गों को समान रूप से लाभ दिया जा रहा है। कांग्रेस का असली चेहरा मुस्लिम समाज के सामने बेनकाब हो चुका है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने शपथ ग्रहण करते समय कहा था कि मैं 125 करोड़ हिन्दुस्तानियों का सेवक हूं और देश को भारतीय जनता पार्टी ‘सबका साथ-सबका विकास’ कर देश को प्रगति के पथ पर आगे बढ़ा रही है। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष श्री रमेश फोफली, कन्हाईराम रघुवंशी, ताराचंद बावरिया, अरूण कपूर सहित जिला पदाधिकारी उपस्थित थे।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com