-->

Breaking News

भ्रष्टाचार समाप्त करनें के लिए सिस्टम बदलना होगा : चौहान

महिदपुर : मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान ने कहा कि प्रदेश को विकास के रास्ते पर आगे बढ़ाने और शुचितापूर्ण वातावरण बनानें के लिए आवश्यक है कि हम सिस्टम में आमूलचूल परिवर्तन करें, व्याप्त कानूनों में जहां संषोधन की आवश्यकता है, उसे सुधारा जायेगा। नियमों और कानूनों में किलस्टता होने से भ्रष्टाचार बढ़ता है, जनता को परेशानी उठानी पड़ती है। प्रदेश में जाति प्रमाण पत्र, मूल निवासी प्रमाण पत्र जैसे कार्याें के लिए शपथ पत्र की अनिवार्यता थी उसे शासन ने समाप्त कर दिया है, जिससे जनता का व्यय और समय बचेगा। सिस्टम को सरल बनाकर जनता की परेशानियां दूर करना होगी, परस्पर विश्वास का सेतु बनने से नया समाज बनेगा। महिदपुर में चुनाव जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान ने कहा कि पिछली बार 2009 के चुनाव में जनता ने गफलत की थी, 2 दिसंबर को नगरपालिका महिदपुर के चुनाव में देख-परख कर प्रत्याषियों का चयन करें और सक्षम हाथों में बागडोर सौंपने के लिए डाॅ. कैलाश सोनी और उनके साथी पार्षदों को विजयी बनायें, जिससे महिदपुर विकास के क्षेत्र में प्रदेष में अपनी पहचान कायम कर सके।
 
उन्होनें कहा कि मध्यप्रदेष में भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने हर वर्ग को राहत दी है। प्रदेश में कोई व्यक्ति आवासहीन न रहे, इसके लिए 15 लाख मकान बनाये जा रहे है, नगरीय क्षेत्र के गरीबों के लिए 5 लाख मकान अगले पांच वर्षों में तैयार होंगे और हर जरूरतमंद के सिर पर छत का साया होगा। उन्होनें कहा कि भारतीय जनता पार्टी हर परिवार के चेहरे पर मुस्कान लाना चाहती है। सड़कों पर फेरी लगाने वाले, गुमठी लगाकर माल अस्बाव बेचने वाले हाॅकर्स की जिन्दगी में रोशनी लाने के लिए उन्हें जहां हाॅकर्स काॅनर्र बनाकर देने की योजना है वहीं पांच हजार रू. तक की पूंजी बिना ब्याज के दिये जाने का प्रावधान किया गया है। उन्होनें कहा कि गरीब और मध्यम वर्ग के परिवार अपना मकान झोपड़ा बनाकर रहते है, बसाहट बन जाती है, लेकिन बाद में इसे अवैध घोषित कर दिया जाता है जिससे उनके सिर पर परेशानियों का पहाड़ टूट पड़ता है। बसाहटों का विकास रूक जाता है। राज्य सरकार ने फैसला किया है कि किसी भी व्यक्ति को नगरीय विकास से वंचित नहीं किया जायेगा, सड़क, पानी, बिजली जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए ऐसी सारी अवैध काॅलोनियां वैध घोषित कर दी जायेगी। उन्होनें कहा कि अब मकान बनानें के लिए नगरीय क्षेत्र में मकान का नक्षा पेश करने वाली कठिनाई भी हल कर दी गयी है और 2400 वर्गफुट में बनने वाले मकान के लिए मंजूरी लेना अनिवार्य नहीं रह जायेगा।
 
श्री शिवराजसिंह चौहान ने कहा कि प्रदेश में बिना भेदभाव के सभी वर्गों के गरीब बच्चों को छात्रवृत्ति जैसी सुविधाएं दी जा रही है। प्रदेष में छात्रवृत्ति वितरण का रिकार्ड बनाया गया है। उन्होनें कहा कि भारतीय जनता पार्टी के बारें में सेकुलर ब्रिगेड ने जो गलत धारणाएं बनाई थी भाजपा ने 10 वर्षों के शासन में उन भ्रांतियों को गलत साबित कर दिया है और अब भारतीय जनता पार्टी पर हर वर्ग ने अपना विश्वास व्यक्त किया है। यही कारण है कि केन्द्र में 25 वर्षों के बाद पहली बार देश की जनता ने भाजपा को प्रचंड बहुमत देकर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में सरकार का गठन किया और प्रदेश की जनता ने तीसरी बार भारतीय जनता पार्टी को प्रदेश में प्रचुर बहुमत के साथ सत्ता मंे बैठाया है। महिदपुर क्षेत्र के विकास में इस अनुकूलता का लाभ मिलने के लिए आवश्यक है कि महिदपुर की जनता नगरीय निकाय में भाजपा को विजयी बनाकर क्षेत्रीय विकास का रास्ता प्रशस्त करें। महिदपुर नगरपालिका अध्यक्ष पद पर डाॅ. कैलाश सोनी को चुने जाने पर उनके लिए दिल्ली और भोपाल का रास्ता सुलभ होगा, क्षेत्र के विकास की जिम्मेदारी भारतीय जनता पार्टी के कंधो पर आ जायेगी, मुख्यमंत्री के द्वार खुले रहेंगे।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com