-->

Breaking News

शिखर-रहाणे की विस्फोटक बल्लेबाजी...

कटक : मेहमान टीम श्रीलंका के खिलाफ टीम इंडिया ने कटक में खेले जा रहे पहले वनडे मुकाबले में जोरदार शुरुआत करते हुए बिना किसी विकेट के 211 रन बना लिए हैं। शिखर धवन (105 रन) और अजिंक्य रहाणे (101 रन) क्रीज पर हैं। दोनों ही बल्लेबाजों ने शतक बना लिए हैं।

इससे पहले श्रीलंकाई टीम ने भारत के खिलाफ पहले वनडे मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। यह मुकाबला कटक में खेला जा रहा है।

श्रीलंका के खिलाफ कोहली पर नजर
विश्व कप से कुछ महीने पहले की यह सीरीज दोनों ही टीमों सहित भारतीय टीम के बल्लेबाज विराट कोहली के लिए भी काफी महत्वपूर्ण साबित होगी। पहले तीन वनडे मैचों के लिए महेंद्र सिंह धोनी को आराम देने का फैसले लेते हुए भारतीय चयनकर्ताओं ने कोहली को टीम का कप्तान नियुक्त किया है। यह पहली बार नहीं है जब कोहली कप्तान की भूमिका निभाते नजर आएंगे।

12 में की है कप्तानी, 9 में मिली जीत
कोहली अब तक 12 मैचों में टीम इंडिया की कप्तानी की जिम्मेदारी संभाली और नौ मैचों में टीम विजयी रही है। धोनी के 166 मैचों से इसकी तुलना नहीं की जा सकती, लेकिन फिर भी भविष्य के लिहाज से प्रशंसक, बोर्ड और चयनकर्ता उनकी कप्तानी क्षमता पर नजर जरूर रखे हुए हैं।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com