-->

Breaking News

आवारा मवेशियों की आई बाढ़...

अशोकनगर। जिला मुख्यालय सहित समूचे अंचल में इस समय आवारा मवेशियों की बाढ़ सी आ गई है जिला मुख्यालय पर विदिशा रोड़, ईसागढ़ रोड़, गुना रोड़, गांधीपार्क, इन्द्रापार्क, पछाड़ीखेड़ा रोड़ सहित सभी मार्गों, गली मोहल्लों, कॉलोनियों में सैकड़ों की संख्या में आवारा मवेशी विचरण करते हुए देखे जा सकते हैं। आवारा मवेशियों से यातायात बुरी तरह वाधित हो रहा है, मुख्य मार्गों पर मवेशियों के जमघट से दुर्घटनाओं की आशंका तो बनी ही रहती है साथ ही आए दिन आवारा मवेशी वाहनों की चपेट मे आकर घायल हो रहे हैं इसके अलावा गली-मोहल्लों में तो हालत और भी खराब है गली-मोहल्लों में आवारा मवेशियों के जमघट से नन्हे-मुन्हें बच्चे भयभीत रहते हैं तो कई बार भूख-प्यास से व्याकुल मवेशी रहवासियों पर हमला भी कर देते हैं। नगर प्रशासन द्वारा समय समय पर आवारा मवेशियों के लिए इंतजाम किए गए हैं किन्तु अभी तक किए गए इंतजाम नकाफी साबित हुए है।
 
दिन-प्रतिदिन बढ़ रही मवेशियों की संख्या:- नगर में इन दिनों आवारा मवेशियों की संख्या बढ़ती जा रही है। गली-मोहल्लों सहित नगर के मुख्य मार्गों और रेल्वे स्टेशन तथा बस स्टैण्ड पर भी मवेशियों का जमघट देखा जा सकता है। मवेशियों के  मालिक अपना काम निकलने के बाद या मवेशियों का उपयोग न होने पर उन्हें सड़कों पर आवारा छोड़ देते हैं जिससे कई प्रकार की समस्याएं निर्मित हो रहीं हैं। ग्रामीण क्षेत्रों से मवेशियों को शहर की ओर खदेड़ दिया जाता है तो वहीं शहर से मवेशियों को ग्रामीण इलाकों में छोड़ दिया जाता है ऐसे में पशु आखिर जाएं तो कहां जाएं वहीं दिन व दिन ऐसे मवेशियों की संख्या में बढ़ोत्तरी होती जा रही है।

नहीं बची चरनोई भूमि:- आवारा मवेशियों का सड़कों पर घूमने का मुख्य कारण चरनोई भूमि खत्म हो जाना है। जिले में चरनोई भूमि न के बराबर बची है। जिसके चलते मवेशी इधर-उधर भटकने को मजबूर हैं आने वाले दिनों में यदि मवेशियों की बजह से बड़ी-बड़ी दुर्घटनाएं घटित होने लगें ऐसी संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता। यहां गौर करने वाली बात यह है कि प्रशासन द्वारा मवेशियों के पुख्ता इंतजाम के लिए कोई भी कारगर कदम नहीं उठाया गया है।
 
चौराहों पर लगाते हैं ढेरा:- शहर में आवारा पशु यातायात में बाधा बन रहे हैं। पहले से ही शहर के प्रमुख मार्गों पर जाम की स्थिति बनी रहती है जिसमें ये आवारा पशु कोढ़ में खाज की तरह परेशानी का सबब बने हुए हैं। दिनभर शहर के व्यस्त चौराहों पर यह लंगर डालकर पड़े रहते हैं जिससे न केवल यातायात बाधित होता है बल्कि दुर्घटनाओं की भी आशंका बनी रहती है। अस्पताल तिराहा पर इस तरह की समस्या सबसे अधिक है। यहां पर फुटओव्हरब्रिज का निर्माण कार्य चलने के कारण वैसे ही यातायात बाधित हो रहा है। इस पर आवारा पशुओं का डेरा वाहन चालकों को दिक्कतें पैदा कर रहा है। ये आवारा पशु एक बार जहां पसर जाते हैं लाख हॉर्न बजाने के बाद भी उठते नहीं है। सब्जी विक्रेता भी आवारा पशुओं की धमाचौकड़ी से परेशान रहते हैं।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com