-->

Breaking News

शीला का ऐलान, नहीं लड़ेंगी दिल्ली में चुनाव

नई दिल्ली। 15 साल तक दिल्ली की मुख्यमंत्री रहीं शीला दीक्षित ने इस बार चुनाव नहीं लड़ने का फैसला किया है। गौरतलब है कि 2013 में शीला दीक्षित को अरविंद केजरीवाल से करारी हार मिली थी। जिसके बाद शीला केरल की गर्वनर के पद पर तैनात की गई थीं। हालांकि शीला दीक्षित ने कहा है कि वो पार्टी की पूरी मदद करेगी।

शीला का कहना है कि पार्टी ने उन्हें चुनाव लड़ने के लिए कुछ नहीं कहा है। पहले खबरें आ रही थी कि कांग्रेस शीला को फिर से दिल्ली में लाने की तैयारी कर रही है। लेकिन शीला ने इन सभी अटकलों को खारिज कर दिया है। और कहा है कि अब वो चुनाव नहीं लड़ेंगी। साथ ही शीला ने आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने सिर्फ दिल्ली की जनता को झूठे वादे दिखाएं हैं।

गौरतलब है कि मंगलवार को प्रधानमंत्री मोदी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में विधानसभा भंग करने की सिफारिश मंजूर कर ली गई थी। बीजेपी ने साफ किया कि वो सामूहिक नेतृत्व में चुनाव लड़ेगी। यानी किसी को मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित नहीं करेगी।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com