-->

Breaking News

मध्यप्रदेश को स्वर्णिम प्रदेष बनाने के लक्ष्य से काम किया गया : शिवराज

भोपाल : मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान के बतौर मुख्यमंत्री 9 वर्ष पूर्ण होने पर उन्हें आज बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ताओं, जनप्रतिनिधियों और आम नागरिकों के साथ संपूर्ण प्रदेश से बधाईयां प्राप्त हुई। मुख्यमंत्री निवास पर आयोजित कार्यक्रम में सामाजिक संगठनों और व्यापारिक संगठनों ने मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान का सम्मान किया।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मध्यप्रदेश को समृद्ध और विकसित बनाने के लक्ष्य से काम किया गया है। उन्होनें कहा कि हमें ऐसा मध्यप्रदेश बनाना है जिसमें आम जनता सुखी एवं समृद्ध हो। उन्होनें मध्यप्रदेश में उनके कार्यकाल में हुए बेहतर कार्यों का श्रेय प्रदेश की जनता-जनार्दन को दिया। उन्होनें बताया कि उनके पहले कार्यकाल में बिजली, सड़क, पानी सहित अधोसंचरना विकास के कार्य किये गये। फलस्वरूप आज प्रदेश में 24 घंटे सतत् बिजली प्रदान की जा रही है। खेती को लाभ का धंधा बनाया गया है। उन्होनें कहा कि सामाजिक क्षेत्र में हुए विकास के लिए मुख्यमंत्री कन्यादान योजना, लाड़ली लक्ष्मी योजना, मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजना और मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजनाओं का धरातल पर सफल क्रियान्वयन रहा। उन्होनें आने वाले 5 वर्षों में सरकार के लक्ष्यों की चर्चा करते हुए कहा कि आगामी पांच वर्षों में गरीबों के लिये पांच लाख मकान बनाये जायेंगे, जिससे गरीब परिवारों के आषियाने की व्यवस्था सुनिष्चित की जा सके, साथ ही अगले पांच वर्ष प्रदेश के औद्योगिक विकास को समर्पित किये जायेंगे।

वर्ष 2015 पर्यटन वर्ष के रूप में मनाया जायेगा, जिसमें दुनिया के सामने मध्यप्रदेश की विशेषताएं बतायी जायेगी। वर्ष 2016 में सिंहस्थ के आयोजन के माध्यम से विश्व के सामने पर्यावरण बचाने का संकल्प रखा जायेगा। उन्होनें कहा कि केन्द्र की विभिन्न योजनाओं के सफल क्रियान्वयन में मध्यप्रदेश अपना स्थान अग्रणी रखेगा। केन्द्रीय सामाजिक न्याय मंत्री श्री थावरचंद गेहलोत ने कहा कि मध्यप्रदेश आज विकास दर और कृषि विकास दर में देश में सर्व प्रथम है। मुख्यमंत्री श्री श्री चैहान विकास, अपनत्व और सामाजिक समरसता के प्रतीक है, उनके नेतृत्व में हुये मध्यप्रदेश के विकास की चर्चा चहुंओर हो रही है।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com