-->

Breaking News

एक्सीडेंट में युवक की मौत, गुस्साई भीड़ ने कार को आग लगाई

भोपाल। टीआरटी गोविंदपुरा बाजार के पास कल देर रात शनिवार को कार दुर्घटना में घायल हुए युवक की इलाज के दोरान मौत हो गई। कार ने बाइक सवार युवक को रौंदने के बाद एक आॅटो को भी टक्कर मारी थी। गुस्साए लोगों ने कार में आग लगा दी।

गोविंदपुरा पुलिस के अनुसार मृतक की पहचान जुबैर हाशमी, निवासी फतेहगढ़ हमीदिया अस्पताल के सामने कल शनिवार रात अपनी बाइक से टीआरटी से होता हुआ रायसेन रोड की तरफ जा रहा था तब पीछे से आ रही नीले रंग की एक पोलो कार ने उसे रौंदते हुए ​एक आॅटो में टक्कर मार दी। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कार में तीन-चार लोग बैठे हुए थे और कार बेतहाशा तेजी से आ रही थी। घटना के बाद कार में बैठे सभी लोग मौके से भाग गए।

मौके पर जमा हुई गुस्साई भीड़ ने कार को आग लगा दी। जबकि कुछ प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि आग अपने आप लग गई। घायल युवक की आज रविवार तड़के हमीदिया अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई।

कार एमपी 04-1729,दिनेश तलरेजा निवासी ई-8/50 रेलवे हाउसिंग कॉलोनी 12 नं. स्टाप के नाम रजिस्टर्ड है। गोविंदपुरा पुलिस दिनेश तलरेजा को ढूंढ रही है जिससे की जिससे की गाड़ी चलाने वाले और उसमें बेठे लोगों के बारे में जानकारी मिल सके। फिलहाल गोविंदपुरा पुलिस ने गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज कर लिया है।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com