भैंस के बाद अब विमान से पक्षी टकरया
अहमदाबाद: मुम्बई जा रहे गो एयर के एक विमान को आज उस समय अहमदाबाद के हवाई अड्डे पर आपात स्थिति में उतरना पड़ा जब उड़ान भरने के कुछ ही मिनट बाद उससे एक पक्षी टकरा गया. विमान में 116 यात्री सवार थे. इससे पहले गत सप्ताह सूरत हवाई अड्डे पर उड़ान भरने की तैयारी कर रहे एक विमान से भैंस टकरा गई थी. विमान में 140 यात्री सवार थे.
सरदार वल्लभभाई पटेल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के कार्यवाहक निदेशक एस पी पाण्डेय ने कहा, ‘‘अहमदाबाद से मुम्बई जाने वाली गोएयर उड़ान संख्या 368 को 116 यात्रियों के साथ आपात स्थिति में उतरना पड़ा क्योंकि शहर के हवाई अड्डे से उसके उड़ान भरने के कुछ ही मिनट बाद एक पक्षी उससे टकरा गया.’’ उन्होंने कहा कि विमान के सभी यात्री और चालक दल के सदस्य सुरक्षित हैं और उन्हें मुम्बई के लिए एक वैकल्पिक उड़ान मुहैया करायी गई है.
यह दुर्घटना तब हुई जब विमान ने सुबह सवा नौ बजे उड़ान भरी और वह 300 फुट की उंचाई पर था. उन्होंने कहा कि पक्षी ने गोएयर विमान का इंजन क्षतिग्रस्त कर दिया है जिसकी मरम्मत की जा रही है.
सरदार वल्लभभाई पटेल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के कार्यवाहक निदेशक एस पी पाण्डेय ने कहा, ‘‘अहमदाबाद से मुम्बई जाने वाली गोएयर उड़ान संख्या 368 को 116 यात्रियों के साथ आपात स्थिति में उतरना पड़ा क्योंकि शहर के हवाई अड्डे से उसके उड़ान भरने के कुछ ही मिनट बाद एक पक्षी उससे टकरा गया.’’ उन्होंने कहा कि विमान के सभी यात्री और चालक दल के सदस्य सुरक्षित हैं और उन्हें मुम्बई के लिए एक वैकल्पिक उड़ान मुहैया करायी गई है.
यह दुर्घटना तब हुई जब विमान ने सुबह सवा नौ बजे उड़ान भरी और वह 300 फुट की उंचाई पर था. उन्होंने कहा कि पक्षी ने गोएयर विमान का इंजन क्षतिग्रस्त कर दिया है जिसकी मरम्मत की जा रही है.
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com