-->

Breaking News

आजम बोले, 'अयोध्या में तो अब मंदिर ही बचा है'

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के संसदीय कार्य मंत्री आजम खां ने शुक्रवार को आरोप लगाया कि बीजेपी मृतप्राय राम मंदिर मुद्दे को सामाजिक माहौल बिगाड़ने तथा नफरत फैलाने के लिए जीवित रखना चाहती है।

आजम ने संवाददाताओं के सवाल के जवाब में कहा, 'अयोध्या में तो 22 सितंबर 1949 को ही मंदिर बन गया था। बाबरी मस्जिद की शहादत के बाद छह दिसम्बर 1992 से वहां बाकायदा मंदिर है। वहां मंदिर तो पहले से है।'

आजम ने यह बात हाल ही में अयोध्या दौरे पर राज्यपाल राम नाईक की इस टिप्पणी के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में कही कि प्रधानमंत्री मोदी पांच साल के भीतर मंदिर मुद्दे के शांतिपूर्ण समाधान के लिए एक कार्ययोजना बना रहे हैं।

संसदीय कार्यमंत्री ने बीजेपी पर सामाजिक माहौल बिगाड़ने का आरोप लगाते हुए कहा, 'वहां जब पहले से मंदिर है तो फिर वे वहां और क्या बनाना चाहते हैं। बाबरी मस्जिद की शहादत के बाद वह मुद्दा मृतप्राय हो चुका है। वे (बीजेपी) इस मुद्दे को सामाजिक माहौल बिगाड़ने और घृणा फैलाने के लिए जीवित रखना चाहते हैं।

उन्होंने बहरहाल राज्यपाल की टिप्पणी पर बोलने से इनकार करते हुए कहा, 'राज्यपाल का पद इस सबसे ऊपर होता है, क्योंकि वह किसी राजनीतिक दल अथवा किसी समुदाय विशेष का व्यक्ति नहीं माना जाता।'

बीजेपी नेताओं के इस आरोप पर कि उनके पार्टी कार्यकर्ताओं को फर्जी मुकदमों में फंसाया जा रहा है, आजम ने कहा, 'जब वे गुंडागर्दी करेंगे, अराजकता फैलाएंगे, समाज को बांटने की कोशिश करेंगे तो उनके खिलाफ मुकदमे कायम करने के अलावा और क्या किया जा सकता है।'

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com