-->

Breaking News

शहीद को अंतिम विदाई देने पहुंचा पूरा गांव

मुरैना : असम में सीआरपीएफ के असिस्टेंट प्लाटून कमांडर (एपीसी) जगमोहन सिंह जादौन के री-पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद सोमवार को मुरैना रेस्ट हाउस पर शहीद को श्रद्धांजलि दी गई। जगमोहन को तीन गोलियां लगी हैं। एएसपी रघुवंश प्रसाद सिंह ने पीएम रिपोर्ट सभी को पढ़कर भी सुनाई, जिसमें हत्या होना बताया गया है। शहीद जगमोहन सिंह के बेटे पंकज जादौन ने पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद कहा कि इससे साबित हो गया है कि उनके पिता कायर नहीं थे, बल्कि उनकी हत्या की गई थी। इसके लिए सीआरपीएफ के कमांडेंट व कुछ अन्य लोग दोषी हैं।  उन्होंने कहा कि इस मामले में सीबीआई जांच होना चाहिए। इस तरह के 174 मामले सीआरपीएफ में घटित हुए हैं।

श्रद्धांजलि सभा
समाजसेवी आशा सिंह ने कहा कि जगमोहन सिंह वीर थे। वे सीआरपीएफ के अफसरों के आगे नहीं झुके। इसलिए उनकी हत्या कर दी गई। इस तरह वे वीर गति को प्राप्त हुए और शहीद कहलाएंगे।

सीआरपीएफ के अफसर बोले-मामला जांच में है
सीआरपीएफ के डीआईजी मनोज ध्यानी ने कहा कि इस मामले में मिली री-पोस्टमार्टम की रिपोर्ट को वे असम भेजेंगे। क्योंकि वहां जिला पुलिस ने जगमोहन सिंह की मौत के मामले में मर्ग कायम किया है। वहां की पीएम रिपोर्ट और यहां की पीएम रिपोर्ट पर असम की पुलिस जांच करेगी।

जगमोहन को अफसर करते थे प्रताड़ित
शहीद के परिजन का कहना था कि जगमोहन सिंह को उनके अफसर प्रताड़ित कर रहे थे। इस बारे में उन्होंने कई बार घर पर भी बताया। अफसरों ने ही उनकी गोली मारकर हत्या की है। जब तक श्री जादौन का री-पोस्टमार्टम नहीं कराया जाता तब तक उनका अंतिम संस्कार नहीं किया जाएगा। परिजन की शिकायत पर कलेक्टर मुरैना ने एएसआई जादौन की पार्थिव देह का री-पोस्टमार्टम कराने के आदेश जारी किए थे।

हजारों लोगों ने दी नम आंखों से विदाई
जादौन माटी के सपूत व सीआरपीएफ के रणबांकुरे शहीद जगमोहन सिंह जादौन की अंतिम यात्रा में शामिल हजारों लोगों ने उन्हें नम आंखों से विदाई दी। शहीद के बेटे पंकज जादौन ने मुखाग्नि दी। अंत्येष्टि से पहले केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के उप महानिरीक्षक  मनोज ध्यानी, सहायक कमांडेंट एचएस यादव सहित दर्जनभर जवानों ने अपने साथी व शहीद जगमोहन की पार्थिव देह पर पुष्प अर्पित कर उन्हेंं सैल्यूट किया।

हत्या की पुष्टि होते ही जवान को शहीद माना
सीआरपीएफ की 129वीं बटालियन के शहीद सहायक उप निरीक्षक जगमोहन सिंह जादौन की पार्थिव देह का अंतिम संस्कार सोमवार की शाम 4.50 बजे उनके पैतृक गांव सालई में ससम्मान किया गया। अंत्येष्टि में विधायक सूबेदार सिंह रजौधा सहित सीआरपीएफ के डीआईजी मनोज ध्यानी, असिस्टेंट कमांडेंट एचएस यादव भी उपस्थित थे।एएसआई जगमोहन जादौन की 19 नवंबर को दोपहर 12.57 बजे असम के कोकराझार पोस्ट पर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। सीआरपीएफ के कमांडेंट रामकुमार ने इस घटना को सुसाइड बताकर शहीद की पार्थिव देह को सालई रामपुर रवाना कर दिया था।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com