-->

Breaking News

श्रेष्ठ सेवा और विकास की राजनीति भाजपा की प्रतिबद्धता पार्टी की जीत नगरीय विकास की गारंटी : चौहान

छिंदवाड़ा : मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान ने छिंदवाड़ा जिले के परासिया अंचल में नगरीय निकाय चुनाव अभियान की जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने श्रेष्ठ सेवा और विकास का संकल्प लिया है। भारतीय राजनीति में विकास को मुद्दा बनाकर पार्टी ने विधानसभा और लोकसभा चुनाव में जनता का प्यार और समर्थन हासिल कर सरकार का गठन किया है। पिछले 10 वर्षों में मध्यप्रदेश में विकास का नया कीर्तिमान बना है, प्रदेश सरकार के प्रयासों और किसानों के परिश्रम से प्रदेश में किसानी लाभ का व्यवसाय बन रही है, जिससे किसान और गांव खुशहाली की ओर बढ़ रहे है। नगरीय निकाय के चुनाव हमारे लिये एक अवसर है कि हम क्षेत्रीय विकास की दिशा में अपनी सोच व्यक्त करें। भारतीय जनता पार्टी ने पिछले 10 वर्षों में नगरीय क्षेत्रों में पेयजल, सड़क, स्वास्थ्य जैसे काम हाथ में लेकर मिशन आगे बढ़ाया है, लेकिन अभी बहुत काम बाकी है, क्योंकि हमें नगरों का विकास स्वर्णिम मध्यप्रदेष की कल्पना के अनुसार करना है। इसके लिए केन्द्र से धन की कमी नहीं रहेगी। राज्य सरकार छिंदवाड़ा जिले के विकास के लिए विषेश रूप से परासिया, दमुआ जैसे नगरीय कस्बाई क्षेत्रों में आष्वस्त पेयजल, सड़क, सार्वजनिक भवनों के लिए सहायता देगी, लेकिन आवश्यक है कि हम एक सक्षम नगरपालिका परिषद दें। भारतीय जनता पार्टी ने परासिया नगरपालिका अध्यक्ष के लिए गीता बहन को प्रत्याषी बनाया है, वे कर्मठ कार्यकत्री है। गीता बहन को विजयी बनाकर साथ में पार्टी के पार्षदों को जीताकर बहुमत सुनिष्चित करें, जिससे परासिया के विकास के लिए केन्द्र और राज्य सरकार से मिली विकास निधि का समुचित उपयोग हो सके। श्री शिवराजसिंह चौहान ने भरोसा दिलाया कि यदि परासिया की जनता ने भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व में परिषद का गठन किया तो विकास की जिम्मेदारी सरकार ओर भारतीय जनता पार्टी की होगी।

श्री शिवराजसिंह चौहान ने कहा कि प्रदेश सरकार ने जनता की सुविधा के लिए नियमों और कानूनों का सरलीकरण किया है, लोक सेवा गारंटी कानून प्रदेष में प्रचलित हो चुका है। जिसके अंतर्गत आम आदमी को उसकी आवष्यकता के मुताबिक समयसीमा में सेवा उपलब्ध कराई जा रही है। अब तक स्थाई निवासी, मूल निवासी, जाति प्रमाण पत्र जैसे कामों के लिए शपथ पत्र देना पड़ता था, चक्कर लगाने पड़ते थे, प्रक्रिया उबाऊ और खर्चीली थी, प्रदेश की भारतीय जनता पार्टी सरकार ने तय किया है कि अब इन प्रमाण पत्रों के लिए सादे कागज पर आवेदन देने से आवष्यक स्वीकृतियां और प्रमाण पत्र तकसीम किये जायेंगे। उन्होनें कहा कि प्रदेश में आने वाले वर्षों में कोई भी परिवार आवासहीन नहीं रहेगा, सबके सिर पर छत होगी।

अगले 5 वर्षों में शहरी क्षेत्रों में गरीबों के लिए पांच लाख मकान बनाकर दिये जायेंगे, आवासीय भूखंड देने की प्रक्रिया को भी आसान बना दिया गया है। नगरीय क्षेत्रों में जहां बाहर से आकर परिवार बस गये है और उनकी बसाहटों को नगरीय निकाय और सरकार अनियमित मानती है, विकास की सुविधा से वंचित करके उन्हें दंडित किया जा रहा है, सरकार ने तय किया है कि अब जनहित में ऐसी सारी अनियमित बसाहटें और काॅलोनियां नियमित एवं वैध घोषित की जायेंगी और उनमें प्रचुरता से विकास के कार्य करके जनता को सुविधा प्रदान की जायेगी, विकास सबको मिलेगा। उन्होनें कहा कि प्रदेश में खेती के साथ उद्योगों का विस्तार किया जा रहा है, प्रदेश में लगने वाले उद्योगों में आंचलिक श्रमषक्ति को शीर्ष प्राथमिकता दी जायेगी और उन्हें आवश्यकतानुसार 50 प्रतिशत स्थान रोजगार के मिल सकेंगे। लेकिन बढ़ती जनसंख्या और रोजगार पर आबादी के दबाव को देखते हुए सरकार ने तय किया है कि जो उत्साही युवक और किशोर उद्यम, अपना व्यवयास शुरू करना चाहते है उनके लिए 1 करोड़ रू. तक का ऋण बैंको से राज्य सरकार की गारंटी पर दिलाया जायेगा।

प्रदेश उद्योगों के विस्तार से देश और दुनिया का मैन्युफेक्चिरिंग हब बनेगा, इसमें छिंदवाड़ा जिला का परासिया नगर भी अपनी पहचान बनायेगा। उन्होनें कहा कि गरीब सड़कों पर गुमठियां लगाते है, फेरी लगाकर आजीविका पालते है, उन्हें पूंजी की आवश्यकता होती है ऐसे परिवारों को बैंक से 5 हजार रू. तक का कर्ज आसानी से दिलाने की व्यवस्था भी की गयी है। श्री शिवराजसिंह चौहान ने जनता से आग्रह किया कि वे देश में बने सकारात्मक माहौल और मध्यप्रदेश में भारतीय जनता पार्टी सरकार की जनोन्मुखी नीतियों का भरपूर लाभ उठायें। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने मेक इन इंडिया मिशन आरंभ किया है, इसके अनुरूप मेक इन मध्यप्रदेश का लक्ष्य बनाया गया है। इस मिशन में भागीदार बनकर प्रदेश में घर-घर उद्योग लगाने का भरपूर लाभ उठायें। इस दृष्टि से भी नगरीय निकाय के चुनाव बहुत महत्वपूर्ण है, क्योंकि केन्द्र सरकार और राज्य सरकार की योजनाओं के अमल के लिए नगरीय निकाय धुरी का काम करेंगे। यदि इन निकायों में प्रत्याषी के चुनाव में गफलत हुई तो केन्द्र और राज्य सरकार की उदारता का लाभ आंचलिक जनता को नहीं मिल पायेगा। उन्होनें जन-जन से अपील की कि वे नगरीय निकाय चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को विजयी बनाकर क्षेत्रीय विकास का मार्ग प्रषस्त करें।

इस अवसर पर पूर्व मंत्री चैधरी चन्द्रभान सिंह, जिला अध्यक्ष रमेष फोफली, पूर्व मंत्री श्री नानाभाऊ माहौड़, नत्थन शाह कवरेती, कन्हाईराम रघुवंषी, ताराचंद बावरिया, रघुवीर वर्मा, धमेन्द्र निगलानी सहित जिला पदाधिकारी उपस्थित थे।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com