-->

Breaking News

अब PM window पर होगा शिकायतों का निपटारा

करनाल: हरियाणा सरकार लोगों की शिकायतों के निपटारे के लिए प्रत्येक जिले में एक ‘मुख्यमंत्री खिड़की’ स्थापित करेगी। मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने करनाल में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘यदि आपको कोई शिकायत है, उसे मुख्यमंत्री शिकायत खिड़की पर पंजीकृत करें जो शिकायतों के तुरंत निपटारे के लिए हर जिले में स्थापित की जाएगी।

इस बारे में की गई कार्रवाई के बारे में आपको एसएमएस या फोन के जरिए जानकारी मिलेगी।’’ खट्टर ने शिकायतकर्त्ताओं से अपने मोबाइल नंबर का उल्लेख करने को कहा, ताकि उन्हें एसएमएस या फोन से उनकी शिकायतों पर की गई कार्रवाई के बारे में जानकारी दी जा सके।

मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘सभी शिकायतों पर तेजी से कार्रवाई की जाएगी, मैं उपायुक्तों द्वारा शिकायतों पर की गई कार्रवाई की खुद समीक्षा करूंगा।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हमारी पहली प्राथमिकता हरियाणा को भ्रष्टाचार मुक्त राज्य बनाने की है।

लोगों को समय पर सेवाएं उपलब्ध कराना नौकरशाहों का मुखय दायित्व है।’’ खट्टर ने यह भी कहा कि राज्य में बेरोजगारी की समस्या से निपटने के लिए उचित कदम उठाए जाएंगे। उन्होंने अधिाकरियों और राज्य में काम कर रहे गैर सरकारी संगठनों से कहा कि वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत मिशन में सक्रियता से शामिल हों।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com