-->

Breaking News

PM मोदी रूसी प्रधानमंत्री मेदवेदेव से मिले

नेपी ता: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के म्यांमार दौरे का आज तीसरा और आखिरी दिन है। आसियान और पूर्वी एशियाई देशों के सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए म्यांमार गए भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को रूस के प्रधानमंत्री दिमित्री मेदवेदेव से मिले। दोनों नेताओं की मुलाकात म्यांमार की राजधानी नेपी तॉ में हुई।

इस मौके पर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि दोनों देश मिलकर कई क्षेत्रों में सहयोग कर सकते हैं। इस बात का मेदवेदेव ने भी समर्थन किया। मोदी ने कहा कि रूस के साथ हमारे काफी अच्छे संबंध रहे हैं। अब तक रूस के साथ भारत की दोस्ती हर कसौटी पर खरा उतरा है। इस मौके पर मोदी ने 2001 में अपनी रूस यात्रा को भी याद किया।

साथ ही पूरी दुनिया की निगाहें टिकी हैं पीएम मोदी और चीन के प्रधानमंत्री ली केकियांग के बीच होने वाली मुलाकात पर। इस बैठक के बाद पीएम मोदी म्यांमार में कारोबारियों से भी मिलेंगे। म्यांमार में अपने दौरे के तीसरे दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चीन के पीएम ली केकियांग से मुलाकात करेंगे। इस दौरान मोदी चीन की तरफ से बढ़ रही घुसपैठ का मुद्दा भी उठाएंगे।

ली केकियांग से पीएम मोदी की मुलाकात का वक्त भारतीय समय के मुताबिक दोपहर 3 बजे तय किया गया है। इस बैठक में मोदी और केकियांग के बीच द्विपक्षीय बातचीत के दौरान अर्थव्यवस्था, वाणिज्य और व्यापार समेत कई अहम मुद्दों पर चर्चा होगी। म्यांमार का दौरा खत्म करने के बाद पीएम मोदी आज रात को ही ऑस्ट्रेलिया के लिए निकल जाएंगे।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com