बाजार में आई गिरावट, सैंसेक्स 134.37 अंकों पर हुआ बंद
मुंबई: शेयर
बाजारों में 4 सत्रों में पहली बार गिरावट आई। रिजर्व बैंक की कल आने वाली
मौद्रिक नीति की द्विमासिक समीक्षा व कमजोर वैश्विक संकेतों से बंबई शेयर
बाजार का सैंसेक्स 134.37 अंक टूटकर 28,559.62 अंक पर आ गया। वहीं नैशनल
स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी 32.35 अंक के नुकसान से 8,555.90 अंक रह गया।
वैश्विक स्तर पर कच्चे तेल की कीमतों के 5 साल के निचले स्तर पर
पहुंचने की वजह से तेल व गैस कंपनियों के शेयरों में सबसे अधिक गिरावट आई।
बिजली, धातु और पूंजीगत सामान कंपनियों के शेयरों में भारी गिरावट देखने को
मिली। वहीं टिकाऊ उपभोक्ता सामान कंपनियों के शेयरों में लिवाली रही। वाहन
कंपनियों के शेयरों में भी मासिक बिक्री आंकड़ों की वजह से गतिविधियां
देखने को मिलीं।
बंबई शेयर बाजार का सैंसेक्स शुरूआती लिवाली से एक समय दिन के उच्च
स्तर 28,809.64 अंक पर पहुंच गया। बाद में मुनाफावसूली से यह 28,538.44 अंक
के निचले स्तर तक गया। अंत में यह 134.37 अंक या 0.47 प्रतिशत के नुकसान
से 28,559.62 अंक पर आ गया। पिछले 3 सत्रों में सैंसेक्स 355 अंक चढ़ा था।
इसी तरह नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी 8,605.10 अंक पर खुलने के बाद
8,623 अंक के उच्च स्तर तक गया। अंत में यह 32.35 अंक या 0.38 फीसदी के
नुकसान से 8,555.90 अंक पर बंद हुआ।
सैंसेक्स के 30 शेयरें में आेएनजीसी, हिंडाल्को, भेल, रिलायंस
इंडस्ट्रीज, टाटा पावर, टाटा स्टील, महिंद्रा एंड महिंद्रा तथा सेसा
स्टरलाइट में गिरावट आई।
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com