-->

Breaking News

असम में बोडो उग्रवादियों ने 37 लोगों की हत्या की, PM ने की कड़ी निंदा

गुवाहाटी : असम में उग्रवादियों के हमले में मरने वालों की संख्या बढ़कर 52 हो गई है। स्थानीय जानकारी के मुताबिक. मृतकों की संख्या में बढ़ोतरी होने की भी संभावना है। अरुणाचल से लगे राज्य के शोणितपुर और कोकराझार में हुई ये हत्याएं अलग-अलग मामलों में की गई हैं। केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह आज घटनास्थल का दौरा करने असम जाएंगे।

दूरदराज के इलाकों में हुई इस घटना को लेकर अभी तक पूरी जानकारी नहीं मिल सकी है, लेकिन रिपोर्ट के मुताबिक, मारे गए लोग आदिवासी हैं और हत्याएं एके 49 से की गई हैं। सबसे बड़ा हमला सिमांगपारा में हुआ है, जो अरुणाचल से लगा एक आदिवासी इलाका है।

सुरक्षा बलों के मुताबिक, बीते कई महीनों से एनडीएफबी (एस) के उग्रवादियों के खिलाफ मुहिम जारी थी। लिहाजा ये बदले की कार्रवाई हो सकती है। घटना के बाद से राज्य के इलाके को सील कर तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया है। घटना के बाद चार थानों में कर्फ्यू लगा दिया गया है।

केंद्र अतिरिक्त पैरा मिलिट्री फोर्स भेजेगा और गृहमंत्री ने कहा है कि हम पूरे मामले में नजर रख रहे हैं। राज्य से इस बारे में रिपोर्ट मांगी गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने निर्दोष लोगों की हत्या की निंदा करते हुए इसे कायराना कृत्य बताया। मोदी ने ट्वीट किया, हमारी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं मारे गए लोगों के परिवारों के साथ हैं। मोदी ने कहा कि उन्होंने असम के मुख्यमंत्री तरुण गोगोई और केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह से बात की है। उन्होंने कहा कि सिंह स्थिति का जायजा लेने के लिए राज्य का दौरा करेंगे।

सिंह ने कहा कि किसी भी कारण से बेकसूर लोगों की हत्या को कभी भी जायज नहीं ठहराया जा सकता। उन्होंने ट्वीट किया केंद्र हालात पर नजर रख रहा है और घटनास्थल के लिए अर्धसैन्य बलों को रवाना किया गया है। सिंह ने कहा कि उन्होंने गोगोई से बात की जिन्होंने हालात के बारे में उन्हें अवगत कराया। उन्होंने यह भी कहा कि केंद्र राज्य को सभी सहायता मुहैया कराएगा।

एनडीएफबी (एस) उग्रवादियों के हमलों के बाद मानस राष्ट्रीय उद्यान बंद किया गया। अधिकारी ने बताया, सभी लोग नेशनल डेमोक्रेटिक फ्रंट ऑफ बोडोलैंड (एनडीएफबी) (सोंगबिजीत) के संदिग्ध उग्रवादियों के सिलसिलेवार हमलों में मारे गए।

सोनितपुर की पुलिस अधीक्षक (एसपी) संयुक्ता पराशर ने कहा कि सोनितपुर हमले में मारे गए लोग आदिवासी बताए जाते हैं। उन्होंने बताया कि अरुणाचल प्रदेश की सीमा के पास तिनिसुति में विश्वनाथ चरियाली सब-डिवीजन के तहत सोनाजुली में एनडीएफबी (एस) उग्रवादियों के एक समूह ने अत्याधुनिक हथियारों से लोगों पर हमला किया। उन्होंने कहा कि घटनास्थल असम और अरुणाचल प्रदेश अंतर-राज्यीय सीमा के बहुत नजदीक है। सोनितपुर जिले के उपायुक्त ललित गोगोई ने बताया, ढेकियाजुली, तेलामारा, रांगापाड़ा और विश्वनाथ चरियाली थाना क्षेत्र में अनिश्चितकालीन कर्फ्यू लगा दिया गया है।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com