हिमाचल प्रदेश व उत्तरांचल में हाड़ कंपानेवाली ठंड, पारा 10 डिग्री गिरा
नई
दिल्ली। उत्तर भारत में मंगलवार को भी शीत लहर का प्रकोप जारी रहा। अधिकांश
भागों में धुंध छाई रही और यातायात प्रभावित रहा। धुंध के कारण हुई
दुर्घटनाओं में तीन लोगों की मौत हो गई और 25 से अधिक घायल हो गए। धुंध के
कारण उत्तर प्रदेश, दिल्ली, बिहार, राजस्थान, पंजाब और हरियाणा में रेल व
विमान सेवाएं प्रभावित हुईं। धुंध की वजह से लंबी दूरी की ट्रेनें घंटों
देरी से चल रही हैं। उत्तर रेलवे ने एक महीने के लिए 41 लोकल ट्रेनें रद
करने की घोषणा कर दी है। वहीं ठंड के कारण उत्तर प्रदेश में 41 और
उत्तराखंड में दो लोगों की मौत की खबर है।
उत्तर प्रदेश में अधिकांश हिस्सों में धुंध छाई रही। यमुना एक्सप्रेस वे पर मंगलवार को धुंध के कारण स्पोट्र्स यूटिलिटी ह्वीकल (एसयूवी) के कार से टकरा जाने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। इस दुर्घटना में छह लोग घायल हो गए। वहीं सोमवार रात को लखनऊ में धुंध के कारण एक कार के ट्रक से टकरा जाने से मां-बेटे की मौत हो गई। उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में सर्दी के कारण 41 लोगों की जानें चली गईं। गाजीपुर में कड़ाके की ठंड ने पांच और वाराणसी में चार लोगों की जान ले ली। चंदौली, जौनपुर व भदोही में दो-दो और सोनभद्र व बलिया में एक-एक व्यक्ति ने दम तोड़ दिया। मंगलवार को आगरा प्रदेश में सबसे ठंडा रहा। यहां का न्यूनतम तापमान 3.6 डिग्री सेल्सियस था। वहीं उत्तराखंड में मंगलवार को भी ठंड लगने से हल्द्वानी व हरिद्वार में दो लोगों की मौत हो गई। प्रदेश में ठंड से मरने वालों की संख्या 21 पहुंच गई है। दिल्ली में कड़ाके की सर्दी जारी रही और न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। राजधानी के कुछ हिस्सों में दिन में धुंध छाई रही और कम दृश्यता के कारण उत्तर की ओर जाने वाली करीब 70 ट्रेनें व कई उड़ानें प्रभावित हुईं। पंजाब और हरियाणा के अधिकांश हिस्सों में भी धुंध छाई रही और सामान्य जनजीवन प्रभावित हुआ। हरियाणा में नारनौल सबसे ठंडा रहा। यहां न्यूनतम तापमान 2.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। वहीं पंजाब में लुधियाना सबसे ठंडा रहा, जहां न्यूनतम तापमान 3.1 डिग्री रहा। अमृतसर में न्यूनतम तापमान 4.3 डिग्री था। राजस्थान के कछ हिस्सों में भी ठंड का कहर जारी रहा। राज्य में चुरु सबसे ठंडा रहा, जहां न्यूनतम तापमान 3.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। बीकानेर में न्यूनतम तापमान 3.6 डिग्री रहा। बिहार भी शीत लहर की चपेट में है। पटना का न्यूनतम तापमान 6.5 डिग्री रहा। पटना में मंगलवार सुबह धुंध का आलम यह था कि यहां दृश्यता करीब 50 मीटर रह गई। वहीं मौसम विज्ञानियों के अनुसार हिमाचल प्रदेश के वातावरण में जरूरी नमी न होने से आने वाले दिनों में बर्फबारी या वर्षा होने की संभावना नहीं है। मंगलवार को प्रदेश का न्यूनतम तापमान केलंग में शून्य से 3.4 डिग्री सेल्सियस नीचे रहा।
देरी से चलने वाली वीआइपी ट्रेनों में मुफ्त भोजन
देरी से चलने वाली राजधानी व शताब्दी एक्सप्रेस जैसी वीआइपी ट्रेनों के यात्रियों को यात्रा के दौरान मुफ्त चाय, कॉफी, भोजन व नाश्ता दिया जाएगा, जिससे उनकी परेशानी कुछ कम हो सके। भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम (आइआरसीटीसी) के अधिकारियों का कहना है कि धुंध के कारण देरी से चलने वाली ट्रेनों में यात्रियों को भोजन व अन्य खाद्य पदार्थ उपलब्ध हो सके, इसके लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं।
उत्तर प्रदेश में अधिकांश हिस्सों में धुंध छाई रही। यमुना एक्सप्रेस वे पर मंगलवार को धुंध के कारण स्पोट्र्स यूटिलिटी ह्वीकल (एसयूवी) के कार से टकरा जाने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। इस दुर्घटना में छह लोग घायल हो गए। वहीं सोमवार रात को लखनऊ में धुंध के कारण एक कार के ट्रक से टकरा जाने से मां-बेटे की मौत हो गई। उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में सर्दी के कारण 41 लोगों की जानें चली गईं। गाजीपुर में कड़ाके की ठंड ने पांच और वाराणसी में चार लोगों की जान ले ली। चंदौली, जौनपुर व भदोही में दो-दो और सोनभद्र व बलिया में एक-एक व्यक्ति ने दम तोड़ दिया। मंगलवार को आगरा प्रदेश में सबसे ठंडा रहा। यहां का न्यूनतम तापमान 3.6 डिग्री सेल्सियस था। वहीं उत्तराखंड में मंगलवार को भी ठंड लगने से हल्द्वानी व हरिद्वार में दो लोगों की मौत हो गई। प्रदेश में ठंड से मरने वालों की संख्या 21 पहुंच गई है। दिल्ली में कड़ाके की सर्दी जारी रही और न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। राजधानी के कुछ हिस्सों में दिन में धुंध छाई रही और कम दृश्यता के कारण उत्तर की ओर जाने वाली करीब 70 ट्रेनें व कई उड़ानें प्रभावित हुईं। पंजाब और हरियाणा के अधिकांश हिस्सों में भी धुंध छाई रही और सामान्य जनजीवन प्रभावित हुआ। हरियाणा में नारनौल सबसे ठंडा रहा। यहां न्यूनतम तापमान 2.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। वहीं पंजाब में लुधियाना सबसे ठंडा रहा, जहां न्यूनतम तापमान 3.1 डिग्री रहा। अमृतसर में न्यूनतम तापमान 4.3 डिग्री था। राजस्थान के कछ हिस्सों में भी ठंड का कहर जारी रहा। राज्य में चुरु सबसे ठंडा रहा, जहां न्यूनतम तापमान 3.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। बीकानेर में न्यूनतम तापमान 3.6 डिग्री रहा। बिहार भी शीत लहर की चपेट में है। पटना का न्यूनतम तापमान 6.5 डिग्री रहा। पटना में मंगलवार सुबह धुंध का आलम यह था कि यहां दृश्यता करीब 50 मीटर रह गई। वहीं मौसम विज्ञानियों के अनुसार हिमाचल प्रदेश के वातावरण में जरूरी नमी न होने से आने वाले दिनों में बर्फबारी या वर्षा होने की संभावना नहीं है। मंगलवार को प्रदेश का न्यूनतम तापमान केलंग में शून्य से 3.4 डिग्री सेल्सियस नीचे रहा।
देरी से चलने वाली वीआइपी ट्रेनों में मुफ्त भोजन
देरी से चलने वाली राजधानी व शताब्दी एक्सप्रेस जैसी वीआइपी ट्रेनों के यात्रियों को यात्रा के दौरान मुफ्त चाय, कॉफी, भोजन व नाश्ता दिया जाएगा, जिससे उनकी परेशानी कुछ कम हो सके। भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम (आइआरसीटीसी) के अधिकारियों का कहना है कि धुंध के कारण देरी से चलने वाली ट्रेनों में यात्रियों को भोजन व अन्य खाद्य पदार्थ उपलब्ध हो सके, इसके लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं।
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com