8 निकायों के लिए आज होगा मतदान
रीवा। जिले के 8 नगर पंचायत व नगर परिषद में मतदान मंगलवार को होने जा रहा है।
जिसको लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। जहां नगर पंचायतों में 25 मतदान
केन्द्र व नगर परिषद में 15 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं। वहीं 8 स्थानों पर कुल 77 हजार 767 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।
मतदान के एक दिन पूर्व जिला निर्वाचन अधिकारी राहुल जैन व पुलिस कप्तान आकाश जिंदल ने सभी स्थानों का दौरा कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। पोलिंग बूथ स्तर पर जाकर उन्होंने व्यवस्थाओं की निगरानी की। इस दौरान अपने-अपने क्षेत्र में सेक्टर मजिस्ट्रेट भी निरीक्षण करते नजर आए। चुनाव के एक दिन पूर्व इन क्षेत्रों में जहां पूरी तरह से सख्ती बरती गई है। वहीं वाहनों की सघन चेकिंग जारी है। साथ ही विशेष वाहनों से मतदान कर्मियों को चुनाव स्थल तक रवाना कर दिया गया है।
जहां उनके रुकने की व्यवस्था संबंधित मतदान केन्द्र में पटवारी व सचिव द्वारा की गई है। किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना न हो इसको लेकर पुलिस कप्तान ने सभी थाना प्रभारी, अनुविभागीय अधिकारी को कॉमिंग गश्त के साथ ही सतर्क रहने की चेतावनी दी है। संवेदनशील पोलिंग बूथ में हर पांच मिनट में फ्लाईंग स्क्वाड पहुंचने व सुरक्षा के कड़े इंतजामात किए गए हैं। सार्वधिक संवेदनशील माने जाने वाले त्योंथर चुनाव में अतिरिक्त बल भी लगाया गया है।
मतदान के एक दिन पूर्व जिला निर्वाचन अधिकारी राहुल जैन व पुलिस कप्तान आकाश जिंदल ने सभी स्थानों का दौरा कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। पोलिंग बूथ स्तर पर जाकर उन्होंने व्यवस्थाओं की निगरानी की। इस दौरान अपने-अपने क्षेत्र में सेक्टर मजिस्ट्रेट भी निरीक्षण करते नजर आए। चुनाव के एक दिन पूर्व इन क्षेत्रों में जहां पूरी तरह से सख्ती बरती गई है। वहीं वाहनों की सघन चेकिंग जारी है। साथ ही विशेष वाहनों से मतदान कर्मियों को चुनाव स्थल तक रवाना कर दिया गया है।
जहां उनके रुकने की व्यवस्था संबंधित मतदान केन्द्र में पटवारी व सचिव द्वारा की गई है। किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना न हो इसको लेकर पुलिस कप्तान ने सभी थाना प्रभारी, अनुविभागीय अधिकारी को कॉमिंग गश्त के साथ ही सतर्क रहने की चेतावनी दी है। संवेदनशील पोलिंग बूथ में हर पांच मिनट में फ्लाईंग स्क्वाड पहुंचने व सुरक्षा के कड़े इंतजामात किए गए हैं। सार्वधिक संवेदनशील माने जाने वाले त्योंथर चुनाव में अतिरिक्त बल भी लगाया गया है।

No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com