बर्ड फ्लू का खतरा, पशु चिकित्सा विभाग ने जारी किया अलर्ट
भोपाल। तापमान में गिरावट के साथ प्रदेश में जहां प्रवासी पक्षियों की संख्या बढ़ रही है। वहीं इससे बर्ड फ्लू का खतरा मंडराने लगा है। इसे देखते हुए पशु चिकित्सा विभाग ने प्रदेश में अलर्ट जारी कर दिया है। विभाग ने जिलों के उप संचालकों को पक्षियों के रक्त नमूने भेजने के निर्देश दिए हैं।
पशु चिकित्सा विभाग ने बर्ड फ्लू की आशंका के चलते जिलों में विशेष निर्देश जारी किए हैं। इन निर्देशों का पालन शुरू हो गया है। बड़ी संख्या में जिलों से पक्षियों के ब्लड सैंपल भेजे जा रहे हैं। प्रवासी पक्षियों के संपर्क में आने वाले पक्षियों पर नजर रखने के लिए कहा गया है। विशेषज्ञों से रेंडमली संपर्क में आने वाले पक्षियों के ब्लड सैंपल व बीट सैंपल लेने के निर्देश दिए गए हैं। संचालक पशु चिकित्सा विभाग डॉ.आरके रोकड़े ने इंडिया वन समाचार को बताया कि बाहरी पक्षियों के आने से बर्ड फ्लू की आशंका रहती है। इसे देखते हुए जिलों में पक्षियों ब्लड सैंपल लेने के लिए कहा गया है।
उन्होंने बताया कि पोल्ट्री फॉर्म को भी इन निर्देशों से अवगत कराया गया है। जिलों से आने वाले सैंपल की जांच राज्य पशु अनुसंधान प्रयोगशाला में की जाएगी। यदि परीक्षण में संदेह की स्थिति होती है, तो जांच आनंदनगर स्थित सिक्युरिटी एनिमल डिसीज लेबोट्री में भी कराई जा सकेगी। वर्तमान में सबसे ज्यादा पक्षी दक्षिण क्षेत्र से आते हैं। इसमें ओपन बिथ,स्टॉर्क,पेडेंट स्टार्क,ब्लेक नेक,साइबेरिया से रेड केसरेंट,पोचार्ड यूरेनिश्यम बूट मुख्य हैं। बर्ड फलू के खतरा देखते हुए जिलों में मुर्गे मुर्गियों के ब्लड सैंपल संकलित करने के लिए कहा गया है।
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com