-->

Breaking News

कम लगती है सरकारी स्कूलों के बच्चों को ठंड

भोपाल। सरकारी स्कूलों के बच्चों को कम ठंड लगती है। इसीलिए उन्हें महज चार दिन की छुटटी दी गई है। जबकि सीबीएसई और आईसीएसई स्कूलों में बीस दिनों का शीतकालीन अवकाश दिया गया है। शासन को लगता है शायद इनकी सर्दी चार दिन में दूर हो जाएगी।

राजधानी के निजी व सरकारी स्कूलों ने शीतकालीन अवकाश घोषित कर दिया है। सीबीएसई और आईसीएसई से संबद्ध राजधानी के स्कूलों में 23 दिसंबर से शीतकालीन अवकाश शुरू हो रहे हैं, जो एक जनवरी 2015 तक चलेंगे। वहीं चारों केंद्रीय विद्यालयों में 23 दिसंबर से 11 जनवरी तक छुट्टी रहेगी। हालांकि सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों को महज चार दिन छुट्टी मिलेगी। अवकाश के इस शिड्यूल से कही खुशी तो कहीं उदासी का माहौल है। निजी स्कूलों के बच्चों छुटटी की प्लानिंग कर ली है। वहीं सरकारी स्कूल के बच्चों में निराशा है।

क्रिसमस की तैयारियों के बीच शहर के मिशनरी एवं अन्य निजी स्कूलों ने शीतकालीन अवकाश घोषित कर दिए हैं। ज्यादातर स्कूल 23 दिसंबर से 10 दिन की छुट्टी दे रहे हैं। जबकि कुछ स्कूलों ने छुट्टियों में भारी कटौती की है। रतनपुर स्थित महर्षि विद्यामंदिर महज एक दिन की छुट्टी दे रहा है। जबकि स्कूल शिक्षा विभाग ने चार दिन (24 से 27 दिसंबर) की छुट्टी घोषित कर दी है। हालांकि रविवार की छुट्टी मिलाकर विद्यार्थियों की पांच दिन का अवकाश मिलेगा। ऐसे ही केंद्रीय विद्यालय संगठन के शैक्षणिक कैलेंडर के मुताबिक शहर के चारों केंद्रीय विद्यालयों में 23 दिसंबर से 11 जनवरी 2015 तक अवकाश रहेगा।

यह है अवकाश का शिड्यूल:
किस स्कूल में कब से कब तक छुट्टी
— कैंपियन, अरेरा कॉलोनी 23 दिसंबर से 1 जनवरी
— सेंट जोसेफ कोएड, अरेरा कॉलोनी 24 दिसंबर से 1 जनवरी
— जवाहरलाल नेहरू स्कूल, भेल 23 दिसंबर से 1 जनवरी
— विक्रम हायर सेकंडरी स्कूल, भेल 23 दिसंबर से 1 जनवरी
— सेंट जोसेफ कान्वेंट स्कूल, ईदगाह 23 दिसंबर से 1 जनवरी
— कॉर्मल कान्वेंट स्कूल, भेल 23 दिसंबर से 1 जनवरी
— सेंट जेवियर स्कूल, अवधपुरी 21 दिसंबर से 28 दिसंबर
— इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल, रतनपुर 29 दिसंबर से 3 जनवरी
— सागर पब्लिक स्कूल, साकेत नगर 25 दिसंबर से 1 जनवरी
— महर्षि विद्यामंदिर, रतनपुर सिर्फ 25 दिसंबर
— दिल्ली पब्लिक स्कूल, नीलबड़ 25 दिसंबर से 1 जनवरी

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com