-->

Breaking News

अहमदपुर कब्रिस्तान की करोड़ों की जमीन पर मॉल

भोपाल। वक्फ कब्रिस्तान, अहमदपुर की करोड़ों की जमीन की बाला-बाला लीज करवाने के बाद मैरिज गॉर्डन और मॉल बनाने की तैयारी चल रही है। हालांकि, वक्फ प्रॉपर्टी का इस्तेमाल किसी भी दूसरे प्रयोजन के लिए नहीं किया जा सकता और ऐसा करना अपराध है। बावजूद, वक्फ बोर्ड के तत्कालीन सीईओ और कर्मचारियों ने कायदे कानून दरकिनार करते हुए न सिर्फ किराएदारी की, बल्कि क्षेत्रीय थानों को बाकायदा बोर्ड की ओर से निर्देशात्मक पत्र तक भेजे गए, ताकि कब्रिस्तान में शादियां रचाने के लिए मैरिज गॉर्डन और मॉल का कंस्ट्रक्शन बिना किसी रुकावट तेजी से किया जा सके।

मिली जानकारी के अनुसार भोपाल-होशंगाबाद रोड़ पर आशिमॉ मॉल के बगल में पीछे की ओर अहमदपुर का वक्फ कब्रिस्तान है। इसका खसरा नंबर 74 और रकबा 0.02 हेक्टेयर है। इसकी मौजूदा कीमत 7 करोड़ मानी जा रही है। वक्फ कब्रिस्तान रजिस्टर में यह 7281147 पर दर्ज है। इसकी नियम विरुद्ध न सिर्फ किराएदारी की गई, बल्कि मैरिज गॉर्डन निर्माण के लिए हरी झंडी भी दिखा दी गई। इसका खुलासा होने के बाद बोर्ड के पूर्व सीईओ शफीउद्दीन सैयद, मुतवल्ली कमेटी औकाफ-ए-आम्मा के कार्यपालक अधिकारी नईम कौसर, महमूद आलम हाशमी सहित संबंधित कर्मचारियों के खिलाफ धारा 295, 295क, 297 आईपीसी के तहत एफआईआर दर्ज करवाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com