-->

Breaking News

कोल्ड अटैक: लोग हलकान, ठंड ले रही जान

नई दिल्ली। आज देश की राजधानी दिल्ली में सर्दी ने पांच सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। पूरे उत्तर भारत में कोल्ड अटैक हो चुका है। शीतलहरी, कड़कड़ाती ठंड और कोहरे की मार से अकेले उत्तर प्रदेश में करीब 20 लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि दिल्ली, पंजाब समेत कई और जगहों से लोगों के मरने की खबर है। पूरा उत्तर भारत कड़कड़ाती ठंड से दो-चार है। पारा लुढ़क चुका है, शीतलहरी चलने लगी है और हाड़ कंपाने वाली ठंड ठिठुरा रही है। जगह-जगह अलाव और आग नजर आने लगी है।

ठंड के कहर ने गरीबों की जान लेनी भी शुरू कर दी है। अकेले उत्तर प्रदेश में ठंड से 17 से ज्यादा लोगों की जान गई है। पंजाब, हरियणा और जम्मू में भी ठंड जानलेवा साबित हो रही है। दिल्ली में भी ये तीन लोगों की जान ले चुकी है। राजधानी दिल्ली के लिए 22 दिसंबर की सुबह पिछले पांच साल की सबसे ठंडी 22 दिसंबर की सुबह साबित हुई। पारा सामान्य से 5 डिग्री लुढ़क कर 4.2 डिग्री हो गया। कोल्ड अटैक से लोग बेहाल हो गए।

दिल्ली में सुबह साढ़े आठ बजे पारा लुढ़क कर 4.2 डिग्री सेल्सियस चला गया, लेकिन मौसम विभाग ने चेतावनी दे दी है कि कोल्ड अटैक से निपटने के लिए तैयार रहें क्योंकि पारा तो अभी और लुढ़केगा। कोहरे की मार से सड़क से लेकर रेल और प्लेन तक सभी प्रभावित होती हैं।

कोहरे का ट्रेनों पर असर

कोहरा घना होते ही ट्रेनों के भी लेट होने का सिलसिला शुरू हो गया है। कोहरे की वजह से ट्रेन हादसे भी नए नहीं हैं। इस साल कोहरे से पहले सभी पैसेंजर ट्रेनों में एंटी फॉग डिवाइस लगनी थी, जबकि राजधानी जैसी ट्रेनों में जीपीएस। लेकिन ये हुआ नहीं वर्ना ट्रेनें इतनी लेट न चल रही होतीं। कोहरे में हमारी ट्रेनें अंधी हो जाती हैं। और सबकुछ ‌ट्रेन ड्राइवर के विवेक पर निर्भर करता है।

ट्रेन ड्राइवरों के मुताबिक कोहरे में ट्रेन चलाना बड़ी चुनौती होती है। क्योंकि कोहरे की वजह से सिग्नल नहीं दिखता। नतीजा ट्रेनें घंटों लेट होती हैं। ट्रेन ड्राइवरों की मानें तो जो सफर तो तीन घंटे में पूरा करते हैं वो कोहरे की हालत में 7 से 8 घंटे में पूरा होता है। खबरों के मुताबिक कोहरे से निपटने के लिए रेलवे की तैयारी पूरी नहीं हो सकी है। इसकी वजह है एंटी फॉग और एंटी कॉलीजन डिवाइस के परीक्षण में देरी इसकी वजह विभागीय लेट लतीफी बताई जा रही है।

इसका सीधा असर ट्रेनों की टाइमिंग में दिख रहा है। पिछले दिनों से दिल्ली से आने जाने वाली ट्रेनें लेट हैं। दिल्ली की तरफ आने वाली 70 से ज्यादा ट्रेनें लेट हैं। दिल्ली आने वाली राजधानी ट्रेनें भी 3-4 घंटे लेट हैं। मगध एक्सप्रेस 18 घंटे लेट, शताब्दी एक्सप्रेस 2 से 4 घंटे लेट, गोमती एक्सप्रेस 12 घंटे लेट, संपर्क क्रांति करीब 6 घंटे लेट और गरीब रथ 6 से 10 घंटे लेट है।

कोहरे से हवाई यात्रा भी बाधित

घने कोहरे में ट्रेनें चींटी की तरह रेंगने लगती हैं तो हवाई जहाज भी मौसम के साफ होने तक खड़े रह जाते हैं। कोल्ड अटैक में आम मुसाफिर की हालत बुरी रहती है। ये हाल तब है जब देश के ज्यादातर हवाई अड्डों में उच्च तकनीक का इस्तेमाल किया जा रहा है।

कोल्ट अटैक से फ्लाइट्स भी अछूती नहीं। कोहरे की वजह से फ्लाइट्स के लेट होने और रद्द होने का सिलसिला शुरू हो चुका है। ये सब तब है जबकि एंटी फॉग डिवाइस अब सभी प्लेनों में लगे हैं। आज राजधानी से आने जाने वाली करीब दो दर्जन फ्लाइट्स पर कोहरे का असर रहा। 16 फ्लाइट खराब विजिबिलिटी के चलते 30 मिनट से लेकर 3 घंटे तक लेट से उड़ीं। तो कई उड़ानों को डाइवर्ट किया गया। बीती रात कुछ देर के लिए विजिबिलिटी शून्य तक चले जाने से कई अंतरराष्ट्रीय उड़ानें भी प्रभावित हुईं। दिल्ली के अलावा जयपुर और लखनऊ में भी फॉग की वजह से हवाई सेवाएं प्रभावित हुईं। यही हाल चंडीगढ़ में दिखा। कोहरे की वजह से फ्लाइट्स कैंसिल हुईं। नतीजा यात्री परेशान। यानि कोल्ड अटैक से कोई अछूता नहीं। न गरीब, न अमीर, न सड़क, न रेल और न प्लेन।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com