-->

Breaking News

बस में देखने वालों को भी थप्‍पड़ मारना चाहिए था: नजमा

नई दिल्ली: बीजेपी नेता नजमा हेपतुल्‍ला ने रोहतक मामले में बोलते हुए कहा कि लड़कियों को उन लोगों को भी थप्‍पड़ मारना चाहिए था जो उनकी मदद करने की बजाय सीट पर बैठकर तमाशा देख रहे थे।

गौरतलब है कि शुक्रवार को चलती बस में हुई इस घटना में छेड़छाड़ से तंग आकर दोनों बहनों ने मनचलों को बेल्ट, हाथों और पैरों से पिटाई कर दी था। जबकि बस में सवार अन्य लोग मूकदर्शक बने देखते रहे थे। पुलिस के मुताबिक राज्य परिवहन की इस बस में सवार एक महिला यात्री ने इस पूरे प्रकरण की वीडियो बनाई थी जिससे यह मामला प्रकाश में आया। आरती और पूजा ने कहा, ‘‘चलती बस में जब उनसे छेड़छाड़ किया जा रहा था तब न तो किसी यात्री बल्कि चालक, परिचालक ने भी मदद के लिए कदम आगे नहीं बढ़ाया।

युवकों ने हमें धक्का दिया और यहां तक कि बस से बाहर धक्का देने की कोशिश की।’’  लड़कियों ने कहा कि युवक चुंबन लेने की हरकत कर रहे थे, उनकी तरफ पर्चे फेके जा रहे थे जिसमें युवकों के मोबाइल नंबर थे। जब उन्होंने इसका विरोध किया तो युवकों ने अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया। एक यात्री महिला ने भी इसका विरोध किया लेकिन युवकों ने उन्हें भी प्रताडि़त किया।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com