Republic Day पर होगा हरियाणा की बहादुर बेटियों का सम्मान
चंडीगढ़: रोहतक में हरियाणा रोडवेज की बस में कथित तौर पर छेडख़ानी करने वाले तीन युवकों से मुकाबला करने वाली दो सगी बहनों को उनकी बहादुरी के लिए गणतंत्र दिवस पर सम्मानित किया जाएगा। वैसे इस घटना को लेकर आक्रोश उत्पन्न हो गया है तथा राज्य सरकार ने बस के चालक और कंडक्टर को निलंबित कर दिया है।
हरियाणा सरकार ने इस घटना को गंभीरता से लेते हुए राज्य के पुलिस महानिदेशक और राज्य परिवहन विभाग से कहा कि वे रोडवेज की बसों में यात्रा करने वाले यात्रियों विशेष रूप से महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कदम उठाएं। राज्य के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने दोनों बहनों के साहस की प्रशंसा की जिन्होंने चलती बस में उनसे ‘‘छेडख़ानी’’ का प्रयास करने वाले तीन युवकों का विरोध किया। उन्होंने कहा कि लड़कियों को गणतंत्र दिवस के मौके पर नकद पुरस्कार प्रदान किया जाएगा।
कालेज में पढऩे वाली दोनों बहनों ने एक चलती बस में कथित रूप से छेडख़ानी करने वाले तीनों युवकों से मुकाबला किया था। दोनों में से एक बहन ने इन युवकों की अपनी बेल्ट से पिटाई भी की थी जबकि उस दौरान बस के यात्री मूक दर्शक बने रहे। पूरी घटना को बस के एक यात्री ने अपने मोबाइल फोन पर रिकार्ड कर लिया और यह वीडियो टेलीविजन और सोशल मीडिया दोनों पर ही फैल गया। इसमें दिख रहा है कि दोनों बहनें तीनों युवकों की पिटाई करने के लिए हाथ और बेल्ट का इस्तेमाल कर रही हैं।
हरियाणा सरकार ने इस घटना को गंभीरता से लेते हुए राज्य के पुलिस महानिदेशक और राज्य परिवहन विभाग से कहा कि वे रोडवेज की बसों में यात्रा करने वाले यात्रियों विशेष रूप से महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कदम उठाएं। राज्य के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने दोनों बहनों के साहस की प्रशंसा की जिन्होंने चलती बस में उनसे ‘‘छेडख़ानी’’ का प्रयास करने वाले तीन युवकों का विरोध किया। उन्होंने कहा कि लड़कियों को गणतंत्र दिवस के मौके पर नकद पुरस्कार प्रदान किया जाएगा।
कालेज में पढऩे वाली दोनों बहनों ने एक चलती बस में कथित रूप से छेडख़ानी करने वाले तीनों युवकों से मुकाबला किया था। दोनों में से एक बहन ने इन युवकों की अपनी बेल्ट से पिटाई भी की थी जबकि उस दौरान बस के यात्री मूक दर्शक बने रहे। पूरी घटना को बस के एक यात्री ने अपने मोबाइल फोन पर रिकार्ड कर लिया और यह वीडियो टेलीविजन और सोशल मीडिया दोनों पर ही फैल गया। इसमें दिख रहा है कि दोनों बहनें तीनों युवकों की पिटाई करने के लिए हाथ और बेल्ट का इस्तेमाल कर रही हैं।
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com