ड्रेसिंग रूम में कोहली-धवन के बीच जुबानी जंग
मेलबर्न : टीम इंडिया के दो सबसे प्रतिभावान खिलाड़ी शिखर धवन और विराट कोहली के बीच इस वक्त सब कुछ सही नजर नहीं आता। खबर है कि ब्रिसबेन टेस्ट मैच में दोनों खिलाड़ियों के बीच, जो मतभेद शुरू हुआ तो अभी तक सुलझ नहीं पाया है। मामला सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन से शुरू हुआ, जब शिखर धवन की कलाई में मैच से पहले अभ्यास के दौरान चोट लग गई और वह बल्लेबाज़ी करने मैदान पर नहीं उतरे।
नतीजतन विराट कोहली को बल्लेबाजी करने जाना पड़ा और यहीं से कोहली का पारा गरम हो गया। वह इस बात से नाराज थे कि उन्हें बल्लेबाजी के लिए मानसिक रूप से तैयार होने का समय ही नहीं मिला हालांकि इस बात को पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने हास्यास्पद बताया क्योंकि कई बार सलामी बल्लेबाजों को बल्लेबाजी के लिए तैयार होने के लिए इससे भी कम वक्त मिलता है, लेकिन यहां बात विराट कोहली की साख की थी, जो पिछले मैच की दोनों पारियों में शतक बना चुके थे।
कोहली पारी में नाकाम रहे और एक रन बनाकर, उन्हें मिचेल जॉनसन ने आउट कर दिया। ड्रेसिंग रूम में उन्होंने शिखर पर आरोप लगाया कि वह जानबूझकर अपनी चोट को बढ़ा-चढ़ा कर बता रहे हैं और हकीकत में वह ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज़ों का सामना नहीं करना चाहते।
बस फिर क्या था, अपनी मूछों पर ताव देते शिखर ने कोहली को तुरंत जवाब दे दिया कि वह किसी गेदंबाज से नहीं डरते और
अगर उनकी चोट गंभीर नहीं होती तो बल्लेबाजी करने जरूर जाते।
शिखर जब बल्लेबाजी करने गए और अपनी 81 रनों की पारी में उन्होंने कुछ ऐसे शॉट्स खेले, जिन्हें आप एक चोटिल कलाई के साथ हरगिज़ नहीं खेल सकते तो कोहली ने अपने आरोप ड्रेसिंग रूम में फिर से दोहराए।
माना जा रहा है कि रवि शास्त्री ने दोनों के बीच सुलह कराने की कोशिश की और वह काफी हद तक तो सफल भी हो गए, लेकिन
फिर भी दोनों में वो गर्म जोशी नहीं देखी जा रही, जो पहले थी।
कुछ तो ये भी मानते हैं कि इस मामले की असली जड़ दोनों खिलाड़ियों के दिल्ली रणजी टीम में बिताए हुए दिनों से शुरू होती है। कोहली जब नए-नए दिल्ली की टीम में आए थे तो टीम में सीनियर शिखर उन्हें ज्यादा तवज्जो नहीं देते थे। मगर टीम इंडिया में आते आते मामला उल्टा हो गया, जहां कोहली अब शिखर के कप्तान हैं। अब मामले की असली हकीकत तो दोनों खिलाड़ी या फिर टीम मैनेजमेंट ही जानते हैं, लेकिन न जाने क्यों सालों से भारत के सलामी बल्लेबाज़ और भारतीय कप्तानों के बीच मन-मुटाव की बातें कभी थमने का नाम ही नहीं लेतीं।
नतीजतन विराट कोहली को बल्लेबाजी करने जाना पड़ा और यहीं से कोहली का पारा गरम हो गया। वह इस बात से नाराज थे कि उन्हें बल्लेबाजी के लिए मानसिक रूप से तैयार होने का समय ही नहीं मिला हालांकि इस बात को पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने हास्यास्पद बताया क्योंकि कई बार सलामी बल्लेबाजों को बल्लेबाजी के लिए तैयार होने के लिए इससे भी कम वक्त मिलता है, लेकिन यहां बात विराट कोहली की साख की थी, जो पिछले मैच की दोनों पारियों में शतक बना चुके थे।
कोहली पारी में नाकाम रहे और एक रन बनाकर, उन्हें मिचेल जॉनसन ने आउट कर दिया। ड्रेसिंग रूम में उन्होंने शिखर पर आरोप लगाया कि वह जानबूझकर अपनी चोट को बढ़ा-चढ़ा कर बता रहे हैं और हकीकत में वह ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज़ों का सामना नहीं करना चाहते।
बस फिर क्या था, अपनी मूछों पर ताव देते शिखर ने कोहली को तुरंत जवाब दे दिया कि वह किसी गेदंबाज से नहीं डरते और
अगर उनकी चोट गंभीर नहीं होती तो बल्लेबाजी करने जरूर जाते।
शिखर जब बल्लेबाजी करने गए और अपनी 81 रनों की पारी में उन्होंने कुछ ऐसे शॉट्स खेले, जिन्हें आप एक चोटिल कलाई के साथ हरगिज़ नहीं खेल सकते तो कोहली ने अपने आरोप ड्रेसिंग रूम में फिर से दोहराए।
माना जा रहा है कि रवि शास्त्री ने दोनों के बीच सुलह कराने की कोशिश की और वह काफी हद तक तो सफल भी हो गए, लेकिन
फिर भी दोनों में वो गर्म जोशी नहीं देखी जा रही, जो पहले थी।
कुछ तो ये भी मानते हैं कि इस मामले की असली जड़ दोनों खिलाड़ियों के दिल्ली रणजी टीम में बिताए हुए दिनों से शुरू होती है। कोहली जब नए-नए दिल्ली की टीम में आए थे तो टीम में सीनियर शिखर उन्हें ज्यादा तवज्जो नहीं देते थे। मगर टीम इंडिया में आते आते मामला उल्टा हो गया, जहां कोहली अब शिखर के कप्तान हैं। अब मामले की असली हकीकत तो दोनों खिलाड़ी या फिर टीम मैनेजमेंट ही जानते हैं, लेकिन न जाने क्यों सालों से भारत के सलामी बल्लेबाज़ और भारतीय कप्तानों के बीच मन-मुटाव की बातें कभी थमने का नाम ही नहीं लेतीं।
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com