-->

Breaking News

नौकरी दिलाने के बहाने होटल में दुष्कर्म

भोपाल। रेलवे विभाग में नौकरी दिलाने के बहाने होटल में बुलाकर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। पिपलानी पुलिस ने फरियादी की शिकायत मामला दर्ज कर डायरी अशोका गार्डन थाने के सुपुर्द कर दी है।

अशोका गार्डन पुलिस ने बताया कि पिपलानी की रहने वाली एक महिला ने शिकायत की है कि उसकी मुलाकात रेलवे में कार्यरत सच्चिदानंद मिश्रा से हुई थी। इसके बाद सच्चिदानंद मिश्रा ने आश्वासन दिया था कि वह रेलवे में उसे नौकरी दिलवा देगा, इसके बदले में उसे रुपए देना होंगे।

महिला ने सच्चिदानंद मिश्रा को 1 लाख 40 हजार रुपए दे दिए थे। इसके बाद सच्चिदानंद मिश्रा लगातार उसे आश्वासन ​देता रहा और अशोका गार्डन स्थित मनप्रीत होटल में ले जाकर कई बार दैहिक शोषण भी किया। जब महिला के साथ ज्यादती बढ़ी तो महिला ने इसकी शिकायत पुलिस से की। पुलिस ने महिला की शिकायत पर बलात्कार सहित ठगी का मामला दर्ज कर लिया है।जब सच्चिदानंद मिश्रा के बारे में पता किया तो उजागर हुआ कि ये रेलवे से रिटार्यड है और लोगों को नौकरी और एडमिशन का आश्वासन देकर ठगते है। अभी तक सच्चिदानंद मिश्रा पुलिस की गिरफ्त से दूर है।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com