-->

Breaking News

सिर्फ गंभीर मरीजों को मिलेगी स्वाइन फ्लू की दवाई टेमीफ्लू

भोपाल। प्रदेश में स्वाइन फ्लू की दवाई टेमीफ्लू का अभाव है। इसीलिए दवाई सिर्फ गंभीर स्थिति के मरीज को दी जाएगी। स्वास्थ विभाग ने यह निर्देश शासकीय एवं निजी अस्पतालों को दिए हैं। दरअसल स्वाइन की दवाई टेमीफ्लू भारत सरकार की ओर से आनी थी। मगर यह अभी तक प्रदेश नहीं पहुंची है। विभाग द्वारा इसके आज पहुंचने की उम्मीद की जा रही है।

हालांकि स्वाइन फ्लू की दवाई गंभीर मरीजों को देने का आदेश मौखिक हैं। मिली जानकारी के मुताबिक राजधानी सहित इंदौर,जबलपुर और ग्वालियर में टेमीफ्लू की दवाई नहीं है। प्रभारी सीएमएचओ डॉ. जीएस मेहर ने बताया कि स्वाइन फ्लू के बढ़ने की आशंका के चलते सर्तक रहने के निर्देश दिए हैं। ओपीडी में पहुंचने वाले सर्दी जुकाम के मरीजों पर विशेष नजर रखने के लिए कहा है। मरीज में स्वाइन ​फ्लू के लक्षण पाए जाने पर नेजल स्वाब के नमूने लेने के लिए कहा गया है। गौरतलब है कि राजधानी में स्वाइनफलू से दो लोगों की मौत हो चुकी है। इंदौर में तीन की मौत इस संक्रमण से हो चुकी है। उसके बाद भी इसमें दी जाने वाली टेमीफ्लू की दवाई नहीं आ सकी है।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com