-->

Breaking News

करोंद में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की आम सभा आज

भोपाल। पीपल चौराहा हाउसिंग बोर्ड करोंद में शाम 4 बजे से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की आम सभा होगी। मिली जानकारी के अनुसार इसके चलते ट्रैफिक पुलिस ने सुबह से इस ओर के मार्ग डायवर्ट किए हैं। लो फ्लोर, मैजिक सहित निजी वाहनों को घूमकर जाना पड़ेगा।
यहां रहेगी पार्किंग व्यवस्था:

- नई जेल, बेस्ट प्राइज एवं लांबाखेड़ा की ओर से आने वाले वाहनों की पार्किंग निशातपुरा थाने के बाजू में सरदार पटेल स्कूल ग्राउंड में होगी।

- डीआईजी बंगला, भोपाल टॉकिज की ओर से कार्यक्रम में आने वाले वाहनों की पार्किंग पं.दीनदयाल शर्मा कृषि उपज मंडी के प्रांगण में होगी।

यह प्रतिबंधित मार्ग:

(सुबह 9 से शाम 6 बजे तक)

- नारियलखेड़ा, सिंधी कॉलोनी एवं जेपी नगर की ओर से आने वाले यात्री बसें, मैजिक आदि वाहन डीआईजी बंगला से करोंद चौराहा तक प्रतिबंधित रहेंगे।

- करोंद चौराहा से डीआईजी बंगला की ओर सभी तरह के वाहनों की आवाजाही प्रतिबंधित रहेगी।

- केवल क्षेत्रीय रहवासियों के वाहन ही हाउसिंग बोर्ड, निशातपुरा कॉलोनी, विश्वकर्मा नगर, जनता नगर , अमन कॉलोनी, रसल्ली, राजीव कॉलोनी, मुरली नगर क्षेत्र में प्रवेश कर सकेंगे।

ऐसे होगा वाहनों का डायवर्सन:

(सुबह 9 से शाम 6 बजे तक)

- अनुमति प्राप्त भारी वाहन, यात्री बसें, मैजिक एवं लोडिंग वाहन डीआईजी बंगले से करोंद चौराहा की ओर न जाकर जेपी नगर तिराहा, यूनियन कार्बाइड के पास से छोला नया ओवरब्रिज होते हुए बेस्ट प्राइज की तरफ जा सकेंगे।

- करोंद चौराहा से डीआईजी बंगले की ओर जाने वाले अनुमति प्राप्त भारी वाहन, यात्री बसें, मैजिक एवं लोडिंग वाहन बेस्ट प्राइज, अनाज मंडी की ओर से जेपी नगर तिराहा, यूनियन कार्बाइड, डीआईजी बंगले की ओर जा सकेंगे।

- निजी वाहन रतन कॉलोनी से रुसल्ली, एमआईजी -क्वार्टर होते हुए हरी मजार से पुलिस चौकी हाउसिंग बोर्ड के सामने से होते हुए हाउसिंग बोर्ड चौराहा नई जेल की तरफ जा सकेंगे।

- करोंद चौराहा से रुसल्ली के बीच पीपुल्स चौराहा वाली रोड में केवल दो-पहिया वाहन आ-जा सकेंगे।

- निजी वाहन नई जेल एवं करोंद चौराहा की तरफ हाउसिंग बोर्ड चौराहा से होते हुए एमआईजी -क्वार्टर रतन कॉलोनी से हरी मजार से पुलिस चौकी हाउसिंग बोर्ड रुसल्ली होते हुए जा सकेंगे।

----------

दो रूट की बसें प्रभावित:

बीसीएलएल द्वारा संचालित लो-फ्लोर बस मार्ग क्रमांक एसआर-3 (गांधीनगर से सलैया तक) एवं मार्ग क्रमांक एसआर-4 (बैरागढ़ चीचली से करोंद तक) जाने वाली बसों के मार्ग को डीआईजी बंगले से करोंद तक परिर्वतन किया गया है। इस मार्ग की बसें शुक्रवार को ट्रैफिक व्यवस्था अनुसार डीआईजी बंगले से ही वापस होकर अपने गंतव्य तक संचालित होंगी।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com