-->

Breaking News

करोंद में फिर से दो पक्षों के बीच तनाव

भोपाल। करोंद,निशातपुरा में कल बुधवार की रात को दो पक्षों में विवाद के बाद तनाव के हालत पैदा हो गए थे। इस कारण भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया था, लेकिन आज गुरुवार की सुबह फिर से तनाव के हालत निर्मित हो गए।

स्थानीय लोगों ने बताया कि करोंद में आज गुरुवार की सुबह फिर से तनाव के हालात बन गए हैं।मालूम हो कि निशातपुरा में असमाजिक तत्वों से परेशान इलाके के लोगों ने बुधवार शाम एक मीटिंग बुलाई थी। इसमें करीब 2 हजार लोग शामिल हुए। बड़ी संख्या में लोगों के एकत्रित होने के कारण बेकाबू भीड़ ने वाहनों में तोड़फोड़ करते हुए मारपीट शुरू दी।

इसमें कुछ लोगों के घायल होने की जानकारी मिली है, लेकिन पुलिस इस मामले में कुछ भी कहने से बचती नजर आई। देर रात पुराने थानों के अलावा पुलिस लाइन के अतिरिक्त बल को मौके पर बुला लिया गया था। एडीएम भी पुलिस के साथ लोगों को समझाइश देने में जुटे रहे थे, लेकिन कोई भी हटने को तैयार नहीं था। देर रात तक पुलिस और लोगों के बीच गतिरोध चल रहा था। हालांकि पुलिस का कहना है कि स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com