-->

Breaking News

Play School जैसे होंगी आंगनबाड़ियां

भोपाल। आने वाले दिनों में जिले की आंगनबाड़ियां किसी प्ले स्कूल की तरह नजर आएंगी। इन्हें बड़े शहरों के प्ले स्कूलों की तरह बनाया जाएगा। दरअसल महिला एवं बाल विकास आंगनबाड़ियों को कलरफुल बनाने की तैयारी कर रहा है।महिला एवं बाल विकास की बाल सुलभ और हमारी आंगनबाड़ी कार्यक्रम के तहत आंगनबाड़ियों की शक्ल सूरत बदली जा रही है। इस कार्यक्रम के तहत प्ले स्कूल की तर्ज पर इनका रंगरोगन किया जाएगा।

मिली जानकारी के अनुसार शासन की ओर से इसके लिए बजट मंजूर हो गया है। ऐसा करने का मकसद रंगों के जरिए बच्चों को अधिक संख्या में आंगनबाड़ी से जोड़ना है। इस योजना में नई आंगनबाड़ियों को शामिल किया गया है। सूत्रों के मुताबिक रंगरोगन के लिए दो हजार रुपए का प्रावधान सुनिश्चित किया गया है। दरअसल अभी तक आंगनबाड़ियों में बच्चो की उपस्थिति कम है। महिला एवं बाल विकास ने बच्चों की उपस्थिति बढ़ाने के लिए यह कदम उठाया है।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com