सोमवार से खुलेंगे स्कूल सुबह 8:30 बजे के बाद मौसम विभाग की राय
भोपाल : भोपाल जिले के सभी शासकीय और अशासकीय स्कूल सोमवार 5 जनवरी 15 से सुबह 8:30 बजे के बाद खुलेंगे। मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार आगामी दिनों में मौसम अनुकूल होने के संकेत है और इसके मद्धेनजर शैक्षणिक संस्थाओं में अवकाश घोषित करने की जरूरत नहीं है।
कलेक्टर निशांत वरवड़े ने बताया कि मौसम विज्ञान विभाग भोपाल के डायरेक्टर डॉ. अनुपम काश्यपि से उनकी चर्चा हुई जिसमें उन्होंने बताया कि आगामी दिनों में मौसम में अनुकूल सुधार होगा। धुंध, कोहरा और शीत लहर में कमी आयेगी। मौसम साफ रहने के संकेत हैं। ऐसे में शैक्षणिक संस्थाएं सुचारू रूप से संचालित हो सकेंगी। इसके साथ ही मौसम विभाग का कहना है कि सोमवार 5 जनवरी के आसपास सुबह का तापमान 10 डिग्री के आसपास रहेगा। इसको ध्यान में रखते हुए कलेक्टर ने सख्त हिदायत दी है कि कोई भी स्कूल सुबह 8:30 बजे से पहले नहीं खुलेगा और कोई भी स्कूल वाहन सुबह 7:30 बजे से पहले बच्चों को घर से नहीं लेगा।
कलेक्टर निशांत वरवड़े ने बताया कि मौसम विज्ञान विभाग भोपाल के डायरेक्टर डॉ. अनुपम काश्यपि से उनकी चर्चा हुई जिसमें उन्होंने बताया कि आगामी दिनों में मौसम में अनुकूल सुधार होगा। धुंध, कोहरा और शीत लहर में कमी आयेगी। मौसम साफ रहने के संकेत हैं। ऐसे में शैक्षणिक संस्थाएं सुचारू रूप से संचालित हो सकेंगी। इसके साथ ही मौसम विभाग का कहना है कि सोमवार 5 जनवरी के आसपास सुबह का तापमान 10 डिग्री के आसपास रहेगा। इसको ध्यान में रखते हुए कलेक्टर ने सख्त हिदायत दी है कि कोई भी स्कूल सुबह 8:30 बजे से पहले नहीं खुलेगा और कोई भी स्कूल वाहन सुबह 7:30 बजे से पहले बच्चों को घर से नहीं लेगा।

No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com