-->

Breaking News

गणतंत्र दिवस रिहर्सल की झांकियों में दिखा बीजेपी का भगवा रंग

नई दिल्ली : बीजेपी का भगवा रंग गणतंत्र दिवस की रिहर्सल की झांकियों में साफ दिखा। जम्मू-कश्मीर की झांकी में रघुनाथ मंदिर दिखा तो गुजरात की झांकी में सरदार पटेल की मूर्ति।

हर राज्य ने जैसे इस बात का ध्यान रखा कि कौन-सा विषय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दिल के करीब है। पहली बार घाटी के साथ जम्मू को शामिल किया गया है, जहां बीजेपी को 25 सीटें मिली हैं। उत्तराखंड की झांकी में केदारनाथ दिखा, कैसे उसका पुनर्निर्माण किया गया है।
गुजरात की झांकी में सरदार पटेल की लंबी मूर्ति दिखी तो पीछे सरदार सरोवर डैम और गिर के शेर भी। यह बताना यहां लाजिमी है कि दोनों ही प्रोजेक्ट नरेंद्र मोदी के प्रिय प्रोजेक्ट हैं। सरदार पटेल की विरासत को लेकर हाल में कांग्रेस और मोदी सरकार में खूब तू-तू, मैं-मैं हुई थी।

बीजेपी जिस पुनरुत्थान को लेकर अपना एजेंडा आगे बढ़ाती रहती है, उसकी झलक 2015 की झांकियों में दिखी। महाराष्ट्र की झांकी में भक्ति मूवमेंट को दिखाया गया। वैसे, पहली बार तेलंगाना राज्य की झांकी परेड में शामिल हो रही है। झांकी में गोलकुंडा फोर्ट दिखाया गया है।

इस बार गणतंत्र दिवस में 25 झांकियां हिस्सा ले रही हैं। सुरक्षा के लिहाज से हर झांकी में बन्दूकधारी कमांडो भी दिखे। उधर, अमेरिका की सिक्योरिटी एजेंसी ने भी सभी झांकियों की समीक्षा दोबारा से की।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com