दिल्ली चुनाव: नरेंद्र मोदी दिल्ली में करेंगे चार रैलियां
नई दिल्ली: आखिरकार दिल्ली के चुनावी दंगल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी कूदने जा रहे हैं। मोदी 29 जनवरी से 4 फरवरी के बीच दिल्ली में 3-4 रैलियां करेंगे। दिल्ली में भाजपा ने किरण बेदी को मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किया है। दिल्ली में 7 फरवरी को विधानसभा चुनाव हैं और को परिणाम घोषित किए जाएंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की खबरों को पढ़ने के लिए यहाँ CLICK करे
देशभर में भाजपा का चेहरा नरेंद्र मोदी हैं, लेकिन किरण बेदी को दिल्ली के चुनावी दंगल में उतारने के बाद यह कयास लगाने लगे थे कि दिल्ली में पार्टी का चेहरा किरण बेदी होंगीं। हालांकि किरण बेदी ने स्वयं स्पष्ट किया था कि भाजपा का चेहरा वो नहीं मोदी ही हैं और उन्हें सामने रखकर ही पार्टी चुनावी मैदान में उतरी है।
आम आदमी पार्टी ने तो यहां तक कहना शुरू कर दिया है कि दिल्ली में यदि भाजपा जीती तो सहरा मोदी के सिर बंधेगा और हार का ठीकरा किरण बेदी के सिर पर फोड़ा जाएगा। लेकिन लगता है कि भाजपा ने अब अपने विरोधियों को जवाब देने के लिए मोदी को दिल्ली के चुनावी दंगल में उतार दिया है।
देशभर में भाजपा का चेहरा नरेंद्र मोदी हैं, लेकिन किरण बेदी को दिल्ली के चुनावी दंगल में उतारने के बाद यह कयास लगाने लगे थे कि दिल्ली में पार्टी का चेहरा किरण बेदी होंगीं। हालांकि किरण बेदी ने स्वयं स्पष्ट किया था कि भाजपा का चेहरा वो नहीं मोदी ही हैं और उन्हें सामने रखकर ही पार्टी चुनावी मैदान में उतरी है।
आम आदमी पार्टी ने तो यहां तक कहना शुरू कर दिया है कि दिल्ली में यदि भाजपा जीती तो सहरा मोदी के सिर बंधेगा और हार का ठीकरा किरण बेदी के सिर पर फोड़ा जाएगा। लेकिन लगता है कि भाजपा ने अब अपने विरोधियों को जवाब देने के लिए मोदी को दिल्ली के चुनावी दंगल में उतार दिया है।
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com