-->

Breaking News

दिलीप कुमार, अमिताभ बच्चन, रजनीकांत समेत कई हस्तियों को मिलेगा पद्म सम्मान

नई दिल्ली: 26 जनवरी के मौके पर दिए जाने वाले पद्म सम्मान की लिस्ट तैयार हो गई है. 136 हस्तियों को पद्म सम्मान दिया जाना है. लाल कृष्ण आडवाणी, प्रकाश सिंह बादल, रामदेव और श्रीश्री रविशंकर को पद्म सम्मान दिया जाएगा. फिल्म से जुड़ी कई हस्तियों को भी पद्म सम्मान दिया जाएगा. दिलीप कुमार, अमिताभ बच्चन, रजनीकांत का भी नाम पद्म सम्मान पाने वालों की लिस्ट है.

पद्म सम्मान पाने वालों के नामों की घोषणा 25 जनवरी को की जाएगी.
पद्म विभूषण
देश के दूसरे सर्वोच्च नागरिक सम्मान पद्म विभूषण पाने वालों की लिस्ट में बीजेपी के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी और पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल, अभिनेता दिलीप कुमार, अमिताभ बच्चन और रजनीकांत का नाम शामिल है.

पद्म भूषण
वहीं पद्म भूषण पाने वालों में बाबा रामदेव, श्री श्री रवि शंकर, फिल्ममेकर संजय लीला भंसाली, सलामान खान के पिता और लेखक सलीम खान और मरणोपरांत अभिनेता प्राण के नाम शामिल हैं. बात की जाए मीडिया जगत की हस्तियों की तो रजत शर्मा, स्वप्न दासगुप्ता, हरी शंकर व्यास पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त एन गोपालास्वामी, कृषि आर्थशास्त्री अशओक गुलाटी, सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ वकील हरीश साल्वे, के.के. वेणुगोपाल और संविधान विशेषज्ञ सुभाष कश्यप को भी पद्म भूषण से नवाजा जाएगा.

कुश्ती खिलाड़ी सुशील कुमार, अर्थशास्त्री बिबेक देबोरॉय, इसरो के वैज्ञानिक एस अरुमन और एस. के. शिवकुमार को भी पद्म भूषण सम्मान मिलेगा. वहीं उद्योगपति (HCL) के शिव नादर, सिप्ला के वाई के हमीद और टी वी मोहनदास पई गिरिजा देवी और संगीचकार एल सुब्रह्मण्यम भी पद्म भूषण ने पुरस्कृत किए जाएंगे.
 
पद्म श्री
इसके साथ ही गीतकार प्रसून जोशी, हॉकी कप्तान सरदारा सिंह, बैडमिंटन खिलाड़ी पी.वी. सिंधू, शतरंज ग्रैंडमास्टर शशिकिरन कृष्णन, माउंट एवरेस्ट पर चढ़ने वाली अरुनिमा सिन्हा को पद्म श्री से नवाजा जाएगा.

इसके अलावा ए कन्याकुमारी, लोक गायिका मालिनी अवस्थी, अभिनेत्री स्मृति बिस्वास, सुधा रघुनाथन, सहित फिल्म जगत की कई दूसरी हस्तियों को भी पदम श्री सम्मान दिया जाएगा.

पद्म सम्मान की प्रतिष्ठा
पद्म श्री, पद्म् भूषण और पद्म् विभूषण देश के ऐसे शिखर सम्मान हैं, जिन्हें पाने की लालसा बड़े-बड़े रखते हैं. इन सम्मान को पाने के बाद उस व्यक्ति का रुतबा तो बढ़ता ही है साथ ही उस व्यक्ति की योग्यता और उपलब्धियों पर सरकार की मुहर भी लग जाती है. पद्म पुरस्कारों का यह 60वाँ यानी हीरक जयंती वर्ष है.

कला, साहित्य, पत्रकारिता, खेल, शिक्षा, चिकित्सा, विज्ञान और समाज सेवा आदि के क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाले व्यक्तियों को सम्मानित करने के लिए भारत सरकार ने सन् 1954 में इन पद्म पुरस्कारों की शुरुआत की थी. सन 1954 से 2014 तक भारत सरकार कुल 4202 व्यक्तियों को पद्म पुरस्कारों से सम्मानित कर चुकी है. इनमें 294 व्यक्तियों को पद्म विभूषण, 1229 व्यक्तियों को पद्म भूषण और 2679 व्यक्तियों को पद्मश्री पुरस्कारों से सम्मानित किया गया.

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com